घर में रखी मूर्तियों का साइज़ कुछ इस प्रकार से होना चाहिए

शास्त्रों में मूर्तियों के आकार के बारे में जानकारी दी गई है इसके अनुसार भगवान् की मूर्ति ज्यादा बड़े आकार की नहीं होना चाहिए इसकी लम्बाई 3 इंच से ज्यादा नहीं होना चाहिए यदि आप ज्यादा बड़ी मूर्ति अपने पूजा घर में रखते हे तो उसकी पूजा और नियम कठिन होते है जिसका पालन करना कठिन होता है और यदि पूजा या नियामो के पालन में कोई चूक हो जाती है तो इसके पुण्यसे आप वंचित रह जाते है.

लाल किताब के जानकर के अनुसार यदि आपकी कुंडली के 10 वे भाव में गुरु हो तो आपको अपने घर में मंदिर नहीं बनवाना चाहिए और न ही रखना चाहिए और घर में बहुत बड़ी मूर्ति भी नहीं रखना चाहिए यदि मूर्ति देवी देवता की न होकर सजावट की है तो कोई समस्या नहीं है इन व्यक्तियों को मूर्ति रखने से पहले किसी लाल किताब के जानकर से सलाह ले लेना चाहिए यह आपके हित में होगा.

 

घर में शिवलिंग का होना कुछ इस प्रकार के परिणाम को साबित करता है

आपका इस तरह से हंसना बना सकता है आपको पाप का भागीदार

आपकी प्यास ही नहीं जीवन की परेशानी को भी हल करता है पानी

कौए का ऐसे दिखना मतलब आप बहुत ही बदनसीब हैं

 

Related News