इस मस्जिद पर सूरज की रौशनी पड़ते ही दिखती है जन्नत

दुनियाभर में कई मस्जिद है लेकिन आज हम आपको एक ऐसी मस्जिद के बारे में बताने जा रहे है जिसे देखकर आपकी आँखे खुली की खुली रह जाएंगी। जी यह मस्जिद ईरान में है जिसका नाम 'नासिर अल मुल्क' मस्जिद है। यह बाहर से देखने पर तो काफी साधाहरण सी दिखती है लेकिन अंदर से देखने पर आपको इसकी खूबसूरती का अंदाज होगा।

इस मंदिर पर जैसे ही सूरज की किरणे पड़ती है यह बिलकुल जन्नत की तरह प्रतीत होती दिखाई देता है। इसे देखकर कोई भी इसका दीवाना हो सकता है। इस मस्जिद को देखने के बाद हर किसी के हाथ इबादत के लिए उठ ही जाते है। मस्जिद के सामने वाले हिस्से पर रंगीन काँचो की जड़ाई की गई है।

इसका असर यह होता है की जब सूर्य की रौशनी इस पर पड़ती है तो नजारा कमाल का हो जाता है। पूरी रौशनी कार्पेट पर पड़ती है और बहुत ही खूबसूरत द्र्श्य उभरकर सामने आ जाता है। इसके साथ ही मस्जिद की दीवारों और इसकी छतो पर गुलाबी रंग का सबसे ज्यादा प्रयोग किया गया है। इसी वजह से इसे गुलाबी मस्जिद भी कहते है। ऐसा कहा जाता है की सी मस्जिद का निर्माण मिर्जा हैं ने करवाया था जोकि यहां के कजर वंश के शासक भी थे।

जितने दुनिया में है रंग,उतने ही अलग है लोग

इन फोन्स ने किया है सबको अपना दीवाना नवजात की ज़ुबान थी इतनी लंबी कि नहीं ले सकती थी सांस भी

Related News