कपिल के शो में मशहूर विलेन ने बताये विलेन बनने के दमदार फायदे

इन दिनों पॉपुलर कॉमेडियन कपिल शर्मा के शो में एक से बढ़कर एक स्टार आ रहे हैं. ऐसे में आने वाले शो में अपने जमाने के तीन मशहूर विलेन रंजीत, गुलशन ग्रोवर और किरण कुमार एक साथ आने वाले हैं. इस एपिसोड के दौरान रंजीत, गुलशन ग्रोवर और किरण कुमार कई राज सबके सामने खोलते दिखाई देंगे जो सभी को हैरान कर देंगे. जी हाँ, इस एपिसोड के नए प्रोमो में कपिल तीनों ऐक्टर्स का स्वागत करते हुए कहते हैं कि स्क्रीन पर विलेन का रोल निभाने वाले तीनों ऐक्टर्स रियल लाइफ में रील लाइफ से काफी अलग हैं. जी हाँ, वहीं इसपर रंजीत कहते हैं कि ''कपिल झूठ बोल रहे हैं.'' तब कपिल उन्हें ऑडियंस को नहीं डराने के लिए कहते हैं. सभी के बैठने के बाद कपिल ने रंजीत से पूछते हैं कि ''लोग उन्हें गोली क्यों कहते हैं.''

इसपर रंजीत कहते हैं कि ''उनका असली नाम गोपाल है.'' यह सुनकर कपिल हैरानी के साथ कहते हैं कि उनका नाम काफी 'धार्मिक' है. इसपर रंजीत उन्हें ने बताया कि ''वह दिल्ली से हैं और बचपन में फुटबॉल खेलते वक्त वह गोलकीपिंग करते थे, तभी से उनका नाम गोली पड़ गया.'' इसके बाद कपिल मजाकिया अंदाज में तीनों से पूछते हैं कि ''क्या उन्होंने लड़कियों को उठाकर शादी की थी या फिर असल में उनके साथ 'फेरे’ लिए थे.'' इस पर शो के सेट पर मौजूद सभी दर्शक अपनी हंसी रोक नहीं पाते हैं. कपिल की बात का जवाब देते हुए किरण कुमार बताया कि ''उनकी शादी आर्य समाज मंदिर में हुई थी. उनके पिता ने मैरेज सर्टिफिकेट लेकर किरण की पत्नी को देते हुए कहा कि उनसे बेटे पर भरोसा किया जा सकता.''

बातचीत में यह भी पता चलता है कि रंजीत और कपिल दोनों ही अमृतसर से हैं. रंजीत ने दर्शकों को परदे पर विलेन बनने के कुछ फायदे भी बताए और उन्होंने कहा कि ''अगर सीन के दौरान अगर विलेन अपना डायलॉग भूल जाता है, तो हंसने लगता है.

एक बार फिर अपनी ड्रेस को लेकर ट्रोलिंग का शिकार हुईं मौनी रॉय

पहले से कहीं ज्यादा हॉट हो गई है सलमान खान की सौतेली बहन

जानिए कैसी होती है आपकी संवेदनशील त्वचा

Related News