इसराईल में जापानी प्रधानमंत्री को जूते में खाना परोसने पर बवाल

यरूशलमः इसराईल में जापानी प्रधानमंत्री को जूते में खाना परोसने की बात वायरल हो गई है. जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे और उनकी पत्नी जब 2 मई को इसराईल  दौरे पर थे तो  इसराईली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और उनकी पत्नी सारा नेतन्याहू के साथ  पीएम आवास पर डिनर  के लिए गए उन्हें आमंत्रित किया गया जहा तो नेतन्याहू ने  आबे को जूते में खाना परोसा. इस मेहमाननवाजी को लेकर इसराईली पीएम की खूब खिचाई की जा रही है. इसराईल के मशहूर शेफ मोशे सेगेव ने डिनर के अंत में डेज़र्ट के रूप में चुनिंदा चॉकेलट धातु के बने  जूते में रखकर पेश किया. मोशे  नेतन्याहू के निजी शेफ भी हैं. अब इस मामले को लेकर हंगामा हो रहा है.  दरअसल दुनिया की ज्यादातर संस्कृति की तरह जापानी संस्कृति में जूते को अपमानजनक माना जाता है. जापानी संस्कृति के मुताबिक जापानी न सिर्फ अपने घरों में बल्कि दफ्तरों में भी जूते बाहर निकाल कर ही जाते हैं. इतना ही नहीं प्रधानमंत्री और अन्य दूसरे मंत्री भी अपने कार्यालय में जूते पहन कर नहीं जा सकते.

आबे  ने डेजर्ट जूते में डिनर पर कोई आपत्ति नहीं ली मगर जापानी और इसराईली राजनयिकों को यह बात ज्यादा पसंद नहीं आई. एक जापानी राजनयिक ने इस की निंदा करते हुए कहा है कि दुनिया में ऐसी कोई संस्कृति नहीं है जिसमें जूतों को टेबल पर रखा जाता है. अगर ये मज़ाक था तो हमें ये मजेदार नहीं लगा. हम अपने प्रधानमंत्री के साथ हुए इस व्यवहार से नाराज हैं. इधर इसराईल के विदेश विभाग ने एक स्टेटमेंट जारी कर कहा है कि हमारे शेफ काफी क्रिएटीव हैं और हम उनके काम की तारीफ करते हैं.  शेफ मोशे सेगवे ने अपने इंस्टाग्राम पर डेजर्ट जूते की तस्वीर भी डाली थी.

  जिस पर अलग-अलग तरह की प्रतिक्रियाएं भी आई. एक यूजर ने लिखा कि जब आप राजनयिकों को खाना परोस रहे हैं तो आपको कम से कम एक बार उनके बारे में पता लगाना चाहिए. जापान में जूतों को बेहद अपमानजनक माना जाता है. वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा की ये देश इस बात को कभी भूल नहीं पाएगा. सेगेव मैं तु्म्हें बहुत प्यार करता था, लेकिन तुमने हमें शर्मिंदा कर दिया. एक राष्ट्र के प्रधानमत्री को इस तरह की शर्मिंदगी शायद ही कभी सहनी पड़ी हो जापान के ज्यादातर लोग इस बात से खफा है. 

जापान यात्रा पर जाएंगे चीनी प्रधानमंत्री, इन मुद्दों पर होगी बात

जापान: 64 लोग 2 घंटे तक उल्टे लटके

शून्य उत्सर्जन वाहनों की नीति पर भारत-जापान एक साथ

 

Related News