मोदी सरकार ने मानी 10 हजार रुपये एडवांस देने की मांग

नई दिल्ली : केन्द्र की मोदी सरकार ने कर्मचारियों को दस हजार रूपये एडवांस देने की मांग मान ली है। यह एडवांस कर्मचारियों को वेतन के बदले दिये जायेंगे, इसका लाभ सी और डी श्रेणी के कर्मचारियों को मिलेगा। नोटबंदी से उपजी परेशानी के चलते कर्मचारी संगठनों ने एडवांस देने की मांग सरकार के सामने रखी थी, जिसे सरकार ने स्वीकार कर लिया है।

सरकारी सूत्रों ने बताया कि कर्मचारियों से यह कहा गया है कि वे नये नोओं के दस हजार रूपये बतौर वेतन एडवांस निकाल सकते है हालांकि यह एडवांस नवंबर माह के वेतन में समायोजित कर लिया जायेगा। कर्मचारी संगठनों ने सरकार के इस ऐलान पर प्रसन्नता जाहिर की है।

मालूम हो कि नोटबंदी के बाद से ही देश भर में नोटों को लेकर अफरातफरी का माहौल है तथा लोगों को घर चलाने में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।

9 दिन पहले ही कर दिया नोटबंदी का...

Related News