आज ही के दिन खोला गया था भारत में पहला डाक सेवा कार्यालय, जानिए 31 मई का इतिहास

इतिहास से अच्छा गुरु कोई दूसरा हो नहीं सकता। इतिहास केवल अपने में घटनाओं को नहीं समेटे होता है बल्कि इन घटनाओं से भी आप बहुत कुछ सीख सकते हैं। इसी कड़ी में जानेंगे आज 31 मई का इतिहास  को देश-दुनिया में क्या हुआ था, कौन सी बड़ी घटनाएं घटी थीं जिसने इतिहास के पन्नों पर अपना असर छोड़ा। 

31 मई की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ:- 1727: फ्रांस, ब्रिटेन और नीदरलैंड ने पेरिस संधि पर हस्ताक्षर किए. 1759: अमेरिका के उत्तरपूर्वी प्रांत पेनसिल्वेनिया में सभी थियेटर के कार्यक्रमों पर पाबंदी लगा दी. 1774: भारत में पहला डाक सेवा कार्यालय खोला गया. 1867: बंबई में प्रार्थना समाज की स्थापना हुई. 1878: अमेरिकी कांग्रेस ने डॉलर के सर्कुलेशन को घटाया. 1921: भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के झंडे को अंगीकार किया गया. 1929: पहली बार मिकी माउस का बोलता हुआ कार्टून कार्निवाल किड रिलीज किया गया. 1957: अमेरिकी चर्चित नाटककार आर्थर मिलर को अवमानना का दोषी पाया गया. 1959: बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा को तिब्बत से निर्वासन के बाद भारत में शरण दी गई. 1964: बंबई में इलेक्ट्रिक ट्राम अंतिम बार चली. 1966: दक्षिणी वियतनाम में शासन के विरोध में 17 साल की युवती ने खुद को आग लगा ली. 1985: फुटबॉल एसोसिएशन ने इंग्लिश क्लबों के यूरोप में खेलने पर प्रतिबंध लगा दिया. 1994: दक्षिण अफ़्रीका गूट निरपेक्ष आन्दोलन का 109वाँ सदस्य राष्ट्र बना. 1996: बेंजामिन नेतान्याहू इस्रायल के नये प्रधानमंत्री चुने गये. एडोल्फ़ ट्युटर 1999 को स्लोवाक गणराज्य के राष्ट्रपति निर्वाचित. 2010: भारत में मान्यता प्राप्त हर प्राइवेट स्कूल में ग़रीब बच्चों के लिए 25 फ़ीसदी सीटें आरक्षित करने का क़ानून बनाया गया.

31 मई को जन्मे व्यक्ति:- 1577: मुग़ल सम्राट जहाँगीर की पत्नी नूरजहाँ का जन्म हुआ. 1725: भारत की वीरांगनाओं में से एक अहिल्याबाई होलकर का जन्म हुआ. 1843: मराठी रंगमंच में क्रांति लाने वाले प्रसिद्ध नाटककार अण्णा साहेब किर्लोस्कर का जन्म हुआ. 1925: हिंदी फ़िल्मों में शीर्ष निर्देशक, निर्माणकर्ता और पटकथाकारों में से एक राज खोसला का जन्म हुआ. 1942: आउटलुक के संस्थापक एवं प्रसिद्ध पत्रकार विनोद मेहता का जन्म हुआ.

31 मई को हुए निधन:- 1931: भारत के विशिष्ठ निबंधकारों में से एक पूर्णसिंह का निधन हुआ. 1988: समाज सुधारक और लेखक संतराम बी. ए. का निधन हुआ. 1987: लघु कथा लेखक, मलयाली भारतीय फ़िल्म निर्माता-निर्देशक और पटकथा लेखक जॉन अब्राहम का निधन हुआ. 1988: भारत के प्रसिद्ध राजनेता, स्वतंत्रता सेनानी, पत्रकार, साहित्यकार तथा मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम द्वारका प्रसाद मिश्रा का निधन हुआ.

महाराष्ट्र के एकलौते कांग्रेस सांसद बालू धानोरकर का निधन, 4 दिन पहले ही हुआ था पिता का देहांत

झारखंड: हाई टेंशन तार की चपेट में आने से 6 मजदूरों की दर्दनाक मौत, कई झुलसे

बिहार: मरे हुए सांप के बाद अब मिड डे मील में निकली छिपकली, 170 बच्चे बीमार, कई की हालत नाज़ुक

Related News