पटना: बिहार की राजधानी पटना से हाल ही में एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां बिहार दिवस (Bihar Diwas 2022) के अवसर पर आए हुए कई बच्चे बीमार हो गए हैं। दरअसल भीषण गर्मी के कारण सभी को डिहाईड्रेशन की शिकायत हुई जिसके पश्चात् उनकी सेहत बिगड़ने लगी। आनन-फानन में सभी बच्चों को पटना मौजूद PMCH (PMCH Patna) में एडमिट कराया गया है जहां उनका उपचार चल रहा है। PMCH के अधीक्षक डॉ आईएस ठाकुर ने कहा कि बच्चों की हालत में फिलहाल तेजी से सुधार हो रहा है। प्राप्त हुई खबर के अनुसार, PMCH में फिलहाल 10 बच्चों को भर्ती किया गया है। सभी बच्चों को डायरिया की शिकायत है। बीमार बच्चों के उपचार के लिए चिकित्सकों की टीम उपचार में जुटी हुई है। PMCH प्रशासन के अनुसार, बीमार होने वाले बच्चे बिहार के अलग-अलग शहरों के हैं जो पटना में चल रहे तीन दिवसीय बिहार दिवस के आखिरी दिन समारोह में सम्मिलित होने पहुंचे थे। बिहार दिवस पर आयोजित तीन दिवसीय आयोजन का बृहस्पतिवार को आखिरी दिन है। आखिरी दिन के आयोजन में पटना में लोकप्रिय गायक सुखविंद सिंह का भी लाइव कंसर्ट होना है। शान्ति और सुकून देंगे ये 3 गाँव, जाकर शहर को भूल जाएंगे आप बहन के लिए पैसा कमाने हैदराबाद गया था इकलौता भाई, हुई दर्दनाक मौत IPL 2022: मुंबई की गर्मी से बेहाल विदेशी प्लेयर्स, बोले- ऐसे मौसम में कभी नहीं रहा