ढाई हजार में आम आदमी भी कर सकेगा विमान यात्रा

नई दिल्ली - हवाई यात्रा का ख्वाब आम आदमी देखता तो है लेकिन कभी पूरा नहीं होता. लेकिनअब केंद्र सरकार आम आदमी के इस ख्वाब को पूरा करने जा रही है. सरकार की महत्वाकांक्षी क्षेत्रीय संपर्क योजना 'उड़ान' को पंख लगाने की कोशिश शुक्रवार से शुरू की जा रही है.

गौरतलब है कि सरकार ने 1 जुलाई को इस योजना का मसौदा पेश किया था. इसके तहत एक घंटे की उड़ानों के लिए किराया दर 2,500 रुपये (सभी कर शामिल) होगी. इसका उद्देश्य आम आदमी के लिए विमान यात्रा को संभव बनाना है. सूत्रों के अनुसार केंद्रीय नगर विमानन मंत्री अशोक गजपति राजू उड़ान योजना के अंतिम तौर तरीकों की 21 अक्तूबर को घोषणा कर सकते हैं.

स्मरण रहे कि घरेलू विमानन क्षेत्र को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से लागू की जा रही इस योजना में टिकट मूल्य की सीमा तय करने के अलावा विमान सेवाओं से वंचित या कम सेवाओं वाले क्षेत्रों को विमान सेवाएं उपलब्ध कराना है.उम्मीद है कि क्षेत्रीय संपर्क योजना (आरसीएस) के तहत पहली उड़ान सेवा इस साल के अंत या जनवरी, 2017 में शुरू हो जाएगी.

जेट एयरवेज ने किराए में दिया 25 फीसदी छूट का ऑफर

Related News