बच्चों को पढने के लिए इस टीचर ने खोजा अनोखा तरीका

स्कूल के दिन सबसे से अच्छे होते हैं जहाँ हम मस्ती भी करते हैं,पढ़ते भी हैं और बहुत कुछ सीखते भी हैं। स्कूल का सबसे अच्छा वक़्त वो होता था जब हमारा ड्राइंग का पीरियड लगता था। बहुत बार बच्चे अपनी टीचर्स को चिढ़ाने के लिए कुछ भी अजीब अजीब से दर्वाइंग बना दिया करते थे। लेकिन टीचर कभी ऐसा नही करती थी। बल्कि वो आपको सिखाने के लिए हमेशा वही बनाती थी जो आपको सीखना ज़रूरी होता है।

आज ऐसी ही ड्राइंग लेकर आये हैं जो टीचर ने ही बनायीं है ताकि बच्चे अच्छे से पढ़ सके तो सीख सके। छोटे बच्चों को पढना थोड़ा मुश्किल होता है लेकिन इस टीचर ने उसे आसान बना दिया है।

एक क्रिएटिव टीचर ने बच्चों को पढ़ाने के लिए कुछ ऐसी ही ड्राइंग्स का सहारा लिया है। वह हर दिन कुछ ना कुछ आ कर ब्लैक बोर्ड पर बन दिया करता था और बच्चों को उसमे गलती या कमियां ढूंढने को कहा जाता था। जिससे बच्चों का दिमाग का विकास अच्छे से हो सके तो देखिये आप भी कुछ वही तस्वीरें।

बड़े से बड़े फैन भी नही पहचान पाए Dimple Girl Deepika को

तो इनकी देन है Dhoni का हेलीकाप्टर शॉट

परफेक्ट टाइमिंग की परफेक्ट तस्वीरे

बड़े बड़े महारथी भी आते है भारत के इस मंदिर में

Related News