टीआई हाकम सिंह सुसाइड मामले में कपड़ा कारोबारी ने किया सरेंडर

इंदौर/ब्यूरो। बितो दिनों आयुक्त कार्यलय रीगल चौराहे पर थाना प्रभारी हाकम सिंह ने खुद को गोली करकर आत्महत्या कर ली थी, अब इस पुरे मामले में नया मौड़ आया है आपको बता दे की कई दिनों से फरार चल रहा कपडा कारोबारी गोविंद जायसवाल ने सरेंडर किया है।  आपको बता दे की टीआइ हाकमसिंह इंदौर के रानी सराय स्थित पुलिस कंट्रोल रूम परिसर में गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी। 

जानकारी के अनुसार कपड़ा कारोबारी गोविंद जायसवाल ने शनिवार को जिला कोर्ट में सरेंडर किया। शासकीय अधिवक्ता विशालआनंद श्रीवास्तव ने बताया की  विशेष न्यायाधीश मनोजकुमार तिवारी की अदालत में जायसवाल ने आवेदन पेश कर सरेडर किया है। उन्होंने बताया कि जायसवाल के पुलिस रिमांड के लिए सेशन कोर्ट में अर्जी लगाई जा रही है। लंबे समय से जायसवाल फरार चल रहा था। 

24 जून को भोपाल में पदस्थ टीआइ हाकमसिंह इंदौर के रानी सराय स्थित पुलिस कंट्रोल रूम परिसर में गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी। पुलिस ने चार लोगों पर केस दर्ज किया है। इनमें खुद को टीआइ की तीसरी पत्नी बताने वाली रेशमा, एएसआइ रंजना खांडे, उसका भाई कमलेश और कपड़ा कारोबारी गोविंद जायसवाल शामिल हैं। कमलेश की पिछले दिनों हादसे में मौत हो चुकी है। 

15 अगस्त को है बहुला चतुर्थी व्रत, यहाँ जानिए पूजा मुहूर्त और महत्व

एक ही शख्स से थे देवरानी-जेठानी के अवैध रिश्ते, बदनामी के डर से उठा लिया ये खौफनाक कदम

कारम डैम के संबंध में लगातार संपर्क बनाए हुए हैं मुख्यमंत्री शिवराज

Related News