भगवान् हनुमान की मूर्ति से निकले आंसू!, देखिये हैरान करने वाला Video

हरदा ​: रो रहे हैं भगवान श्री हनुमान। मारूति नंदन श्री राम दुलारे कलियुग में व्याप्त और जीवंत अष्ट चिरंजीवियों में से एक माने गए हैं। माना जाता है कि वे गंदमार्दन पर्वत पर आज भी साक्षात् रहते हैं और भक्तों की आराधना से प्रसन्न होकर अपने कई स्वरूपों में सूक्ष्मतौर पर निवास करते हैं। मगर इन दिनों हरदा जिले के चारूवा के समीप गांव कालधड़ में निर्मित प्राचीन हनुमान मंदिर में विराजित श्री हनुमान जी की मूर्ति की एक आंख से आंसू बह रहे हैं।

श्रद्धालु भगवान की एक आंख से बूंद - बूंद टपकने वाले आंसूओं को देखकर आश्चर्य में है। ऐसे में श्रद्धालु प्रतिमा के दर्शन के लिए उमड़ रहे हैं मंदिर परिसर श्रद्धालुओं से पटा हुआ है। सोमवार तक भगवान श्री हनुमान जी की आंख से आंसू निकलने का सिलसिला जारी रहा।

इस मामले में ग्रामीणों का मानना है कि यह तो पहली बार ही हो रहा है। कुछ ग्रामीण इसे दैवीय कोप से जोड़कर देख रहे हैं तो बड़े पैमाने पर श्रद्धालुओं ने पूजन - पाठ, हनुमान चालीसा, सुंदरकांड का पाठ प्रारंभ कर दिया है। हालांकि सोश्यल मीडिया में भगवान की मूति से आंसू निकलने का वीडियो वायरल हो गया है।

इस विडियो को देख कर पल भर के लिए थम जाएँगी आपकी साँसे

आत्महत्या करने के लिए छत से कूदा युवक, महिला की हुई मौत

कुछ ही समय में ये लड़की खा गई चार किलो चावल

Related News