यह टीचर स्टूडेंट्स को पोर्न मूवी दिखाकर करती है डांस

पोरबंदर: ज़रा सोचिये जब स्कूल में शिक्षा देने वाली अध्यापिका ही अश्लीलता की सारी हदे पार कर ले तो विधार्थियो पर इसका कैसा प्रभाव पड़ेगा. जी हां कुछ ऐसा ही मामला गुजरात के पोरबंदर से आया है जहा एक स्कूल की अध्यापिका अपनी विधार्थियो से अश्लील बाते करती और उनके  सामने डांस करती. फ़िलहाल स्कूल की कुछ छात्राओ ने अध्यापिका के खिलाफ पुलिस में रिपोट दर्ज करवा दी है. 

छात्राओ ने अपने बयान में पुलिस ने को बताया कि अध्यापिका कक्षा में उनसे अश्लील बाते करती थी. उन्हें गन्दी पिक्चर दिखती थी और अपने घर पर बुलाकर अश्लील डांस करती थी. इतना ही नहीं अध्यापिका इसके बारे किसी से कुछ भी कहने पर स्कूल से निष्कासित करवाने की धमकी भी देती थी. वही अध्यापिक ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपो को स्कूल प्रशासन की एक घटिया साजिश बताया है. 

फिलहाल पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और पुरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है .

 

इंदौर के सिरपुर तालाब में मिली लाश

हॉस्पिटल में एसिड अटैक पीड़िता से मिलकर योगी बोले - दोषियों को कतई बख्शा नही जाएगा

शिवसेना सांसद अब नही कर पाएंगे हवाई यात्रा, FIA ने लगाया बैन

 

Related News