टी1 ट्रक रेसिंग चैम्पियनशिप के लिए मिली हंरी झंडी

कुछ दिनों पहले हमने टी1 ट्रक रेसिंग चैम्पियनशिप के बारे आपको जानकारी दी थी और अब टाटा समूह के संस्थापक जमशेदजी ने टाटा की 178वीं जयन्ती पर टाटा ग्रुप के चेयरमैन नटराजन चन्द्रशेखरन ने टी1 ट्रक रेसिंग चैम्पियनशिप के अपने चौथे चरण के लिए अपने कारखानों से ट्रकों को हरी झंडी दिखाकर रवाना कर दिया हैं।

यह जयन्ती 3 मार्च को टाटा ग्रुप के संस्थापक जमशेदजी टाटा के व्दारा मनाई जाती है और यह आयोजन हर साल उनकी याद में करवाया जाता है। इस आयोजन के तहत अलग तरह की प्रतियोगिता करवाई जाती है, जिसमें गाड़ियों की रेस नहीं बल्कि ट्रकों की रेस करायी जाती है। 

आपको बता दे कि टाटा के संस्थापक भारत में इस्पात उद्योग, बिजली प्रेरित उद्योग, तकनीकी शिक्षा के लिए नींव तैयार की थी। इसके अलावा उन्होंने टाटा समूह की स्थापना करके भारत के औद्योगिक क्षेत्र के विकास में योगदान दिय़ा है। इस कारण उनकी याद में टाटा समूह की तरफ से हर साल ट्रक रेसिंग चैम्पियनशिप का आयोजन कराया जाता है। इस वर्ष यह आयोजन 19 मार्च को ग्रेटर नोएडा के बुद्धा इंटरनेशनल सर्किट में किया जाएगा। 

 

भारत की इलेक्ट्रिक कार इंडस्ट्री मचा रही है धुम, जानिए वजह

बंद होगी गुजरात की पहली मैन्यूफैक्च्यूरिंग कम्पनी, जानिए वजह

 

 

Related News