96 फीसदी गिरा टाटा मोटर्स का मुनाफा

टाटा मोटर्स का मुनाफा 2016-17 की तीसरी तिमाही के दौरान 96.2 फीसद गिर गया है। 31 दिसंबर को समाप्त तिमाही में कंसॉलिडेटेड शुद्ध लाभ का यह आंकड़ा 111.57 करोड़ रुपये रहा।

घरेलू कारोबार में घाटे और सहयोगी जेएलआर का लाभ घटने को कंपनी के मुनाफे में कमी का कारण बताया जा रहा है। गौर करें कि बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी का मुनाफा 2,952.67 करोड़ रुपये था। अगर स्टैंडअलोन आधार पर देखा जाए तो समीक्षाधीन तिमाही के दौरान टाटा मोटर्स को 1,046 करोड़ रुपये का घाटा हुआ। बीते वित्त वर्ष की समान अवधि में कंपनी को 137 करोड़ का नुकसान हुआ था। 

चालू वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के दौरान टाटा मोटर्स की ब्रिटिश सहयोगी जेएलआर का मुनाफा 62 फीसद घटकर 16.7 करोड़ पौंड रह गया. वित्त वर्ष 2015-16 की समान तिमाही में इस कंपनी मुनाफा 44 करोड़ पौंड था।

 

टाटा की कार में अब होगीं माइक्रोसॉफ्ट की टेक्नोलॉजी

स्कोडा लांच करेगी ऑक्टाविया का लिमिटेड एडिशन

 

 

Related News