जानिये टाटा की स्पोर्ट्स कार रेसमो की खासियत, आखिर कब होगी लांच

अन्टराष्ट्रीय बाजार में टोयोटा लग्ज़री ब्रांड लैक्सस, निसान का इंफिनिटी और होंडा का एक्यूरा है, उसी तरह टाटा मोटर्स अपना लग्ज़री ब्रांड टैमो लेकर आई है। टाटा मोटर्स देश की पहली कार कंपनी है जिसने अपना सब-ब्रांड लॉन्च किया है। जिनेवा मोटर शो-2017 में टैमो ने अपनी पहली टू-डोर स्पोर्ट कार रेसमो की झलक पेश की गई थी। साल 2018 में इसे लांच किया जा सकता हैं। 

आपको बता दे कि फरवरी माह में टाटा मोटर्स ने माइक्रोसॉफ्ट के साथ कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी के लिए समझौता किया था। टैमो रेसमो भारत की पहली कनेक्टेड कार होगी। इसी साल जनवरी में माइक्रोसॉफ्ट ने सीईएस (कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो) में कनेक्टेड व्हीकल प्लेटफार्म से पर्दा उठाया था, इसे माइक्रोसॉफ्ट के अज़ूर क्लाउड स्टोरेज सिस्टम पर तैयार किया गया है।

इसके अलावा इसके फीचर की बात करे तो रेसमो की लम्बाई 4-मीटर है, इस में 1.2 लीटर का 3-सिलेन्डर टर्बोचार्ज्ड और इंटरकूल्ड पेट्रोल इंजन उपलब्ध होगा। भारत में बनी होने की वजह इस पर इंपोर्ट ड्यूटी या टैक्स नहीं लगेगा, संभावना है कि इसकी कीमत 15 लाख रूपए से शुरू हो सकती है। 

यदि आपका बजट 40 हजार से कम तो खरीदें ये शानदार बाइक

लोहिया ऑटो का लक्ष्य 2020 तक ई-रिक्शा का कारोबार 500 करोड़ तक पहुंचाना

 

Related News