तंजानिया: कैसे एक ही सप्ताह में मर गए 74 गिद्ध ?

डोडोमा: तंजानिया से कुछ वन्य जीवों की जहर खाने से मौत हो जाने की खबर सामने आई है. स्थानीय सूत्रों के अनुसार दक्षिणी तंजानिया के राष्ट्रीय उद्यान के पास इस छह शेर और 74 दुर्लभ गिद्ध मृत पाए गए हैं. जांच में पता चला है कि, इन जीवों की मृत्यु इसी सप्ताह जहर खाने से हुई है.

प्राकृतिक संसाधन एवं पर्यटन के स्थाई सचिव गॉडेंस मिलान्जी ने शुक्रवार को कहा कि, जिस तरह से जानवरों की मौत हुई है इससे पता चलता है कि, स्थानीय चरवाहों ने इन्हें जहर दिया है.मिलान्जी ने कहा, "मैं पुष्टि कर सकता हूं कि वन्यजीव प्रबंधन क्षेत्र में छह शेरों को जहर दिया गया। हम मामले की जांच कर रहे हैं।"मिलान्जी ने वन्य प्राणियों की मौत पर खेद जताते हुए कहा है कि, विश्व में शेर और गिद्ध दोनों ही प्रजाति लुप्तप्रायः होती जा रही है, ऐसे में हमें उनकी तरफ अधिक ध्यान रखने की आवश्यकता है.

उन्होंने कहा, " तंजानिया सरकार द्वारा शुरू की गई जांच में एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया गया है और  उसके पास से जहर के नमूने बरामद किए गए हैं, इन नमूनों को जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा गया है ताकि पता लग सके कि, यह किस प्रकार का जहर है".

फ्लोरिडा स्कूल हमले में भारतीय शिक्षिका का साहस

कट्टरपंथ की आग में जलता केन्या

अमेरिका की चीन को खुली चेतावनी

 

Related News