सनटैन को हटाने के लिए ये घरेलू नुस्खे अपनाएं

सूरज की अल्ट्रावॉयलेट किरणे स्किन की सेल्स को नुकसान पंहुचा कर आरएनए और डीएनए को क्षतिग्रस्त करती है. इस प्रकार डीएनए क्षतिग्रस्त होने के कारण स्किन कैंसर तक हो सकता है. इससे बचने के लिए स्किन में मेलानिन की मात्रा संतुलित होनी चाहिए. मेलानिन का स्तर बिगड़ने से सनटैन होने लगता है.

इस लिए घर में ही कुछ घरेलू नुस्खे अपना सकते है. घर में रखे नींबू और शहद का इस्तेमाल करें. दो चम्मच शहद और दो चम्मच नींबू का रस बराबर मात्रा में लें और सनटैन वाली जगह पर लगाए. 20 मिनट तक इसे लगा रहने दे. इसके बाद इसे वॉश कर लें. इसे रोज लगाने से सनटैन हट जाता है. एक चम्मच चंदन पाउडर और हल्दी पाउडर और गुलाबजल लें कर मिक्स करें. इस पैक को आधे घंटे के लिए अपने चेहरे पर लगाए.

आधे घंटे के बाद चेहरा ठंडे पानी से धोए. टमाटर का रस और योगर्ट पैक सिट्रस फलों में एस्कार्बिक एसिड होता है. जिससे टैन आसानी से निकल जाता है. दोनों को बराबर मात्रा में लेकर लगाए. 30 मिनट बाद चेहरे को साफ पानी से धो लें.

ये भी पढ़े 

गंजेपन से छुटकारा पाने के लिए न खाए ये फ़ूड

लम्बे बालो के लिए करे ये उपाय

आईलैश कर्लर का इस्तेमाल करते समय ध्यान रखें ये बातें

 

Related News