15 दिसंबर तक निपटा ले ये काम, मोदी सरकार दे रही है खास मौका

नई दिल्ली: यदि आप सरकारी सहायता से अपना कारोबार आरम्भ करना चाहते हैं तो आपके पास 15 दिसंबर तक शानदार अवसर है. उसके पश्चात् इस लोन के ब्याज में प्राप्त होने वाले विशेष छूट को बंद कर दिया जाएगा. दरअसल, जो लोग नई योजना के साथ अपना रोजगार आरम्भ करना चाहते हैं, वे मुद्रा योजना (Mudra Yojana) के तहत लोन लेकर अपने ख्वाबों को साकार कर सकते हैं. मोदी सरकार ने मुद्रा स्कीम का आरम्भ 8 अप्रैल, 2015 को किया था. देश के युवाओं को पीएम मुद्रा स्कीम के तहत बिना गारंटी बैंकों से लोन उपलब्ध कराया जाता है, जिससे वो नौकरी देने वाले बन सकें. मुद्रा स्कीम में तीन प्रकार के लोन दिए जाते हैं. शिशु मुद्रा लोन (50,000 रुपये तक), किशोर मुद्रा लोन (50,001 रुपये से 5 लाख रुपये तक) तथा तरुण मुद्रा लोन (5,00,001 रुपये से 10 लाख रुपये तक) में दिया जाता है. 

वही देश में मुद्रा स्कीम के तहत सबसे अधिक शिशु लोन बांटे गए हैं. लगभग 88 फीसदी शिशु लोन दिए गए हैं. शिशु लोन के तहत अधिकतम 50 हजार रुपये लोन प्राप्त हो जाते हैं. विशेष रूप से छोटे व्यापारी इस स्कीम का लाभ उठा रहे हैं. इसलिए इस लोन पर अब तक विशेष छूट का प्रावधान है. जिसकी आखिरी दिनांक 15 दिसंबर है.   

प्रधानमंत्री मुद्रा के पोर्टल पर दी गई जानकारी के अनुसार, सरकार ने 2 फीसदी की ब्याज सहायता योजना के लाभार्थियों के लिए अंतिम दिनांक 15 दिसंबर कर दी है. पीएमएमवाई पोर्टल 31 दिसंबर 2021 से ब्याज सहायता योजना (ISS) क्लेम के लिए बंद कर दिया जाएगा. ऐसे में शिशु लोन लेने वाले 15 दिसंबर के पश्चात् 2 फीसदी की ब्याज सहायता योजना के लिए दावेदार नहीं होंगे. गौरतलब है कि PMMY एक राष्ट्रीय मिशन है, जिसका लक्ष्य स्वरोजगार उत्पन्न करने के लिए लोन देना तथा छोटे कारोबारियों को रोजगार पैदा करने के लिए प्रोत्सााहित करना है. इस स्कीम के तहत के अधिकतम 10 लाख रुपये तक लोन प्राप्त होता है.

भारतीय रेलवे का बड़ा ऐलान, अब हफ्ते में 5 दिन चलेगी ये ट्रैन

गोलकीपर सूरज करकेरा का बड़ा बयान, कहा- "श्रीजेश की जगह भरना मुश्किल होगा ...."

इस आसान रेसिपी से 10 मिनट में बनाए साउथ इंडियन डोसा

Related News