अब टी-बैग करेगा मुँहासे और दांतो के दर्द को दूर

चाय पीना अधिकतर लोगों की आदत बानी हुई है। चाय पीने से नुक्सान तो होते ही हैं लेकिन कुछ फायदे भी होते हैं। जी हाँ,जिस टी-बैग को चाय पीने के बाद फेंक देते हैं वो आपको बहुत से कामो में मदद करते हैं। यूज़्ड टी-बैग के कई फायदे हैं।उसका इस्तेमाल आप शरीर के कई रोगों को दूर करने के लिए सकते हैं। जानते हैं उन्ही फायदों के बारे में।

* तखावट की वजह से अक्सर हमारी आंखें लाल होजाती हैं। अब इसी लाल आँखों को ठीक रखेगा टी बैग टी-बैग को कुछ समय ठंडे पानी में डालकर रखें फिर इसको आंखों पर रख लें। इससे आंखों की थकावट दूर हो जाएगी।

* अगर आपकी दांतों में दर्द है तो टी-बैग को कुछ देर के लिए मुंह में रख लें इससे आपके दांतों का दर्द दूर हो जाएगा।

* गर्मी में हमारे त्वचा झुलस जाती है। इसी सनबर्न को दूर करेगा टी बैग ,कुछ देर टी बैग को जाली हुई त्वचा पर रखिये आपको तुरंत आराम मिलेगा।

* पैरों की सफाई के लिए टी बैग ओ गुनगुने पानी में डाले और पानी और ठंडा होने पर पैर उस डालिये। पैरों की बदबू दूर होगी और पैर कोमल बनेंगे।

* मुहांसे वाली जगह पर टी-बैग को लगाए रखने से मुहांसे ठीक हो जाते हैं। अगर आपको मुहांसे हो गए हों तो इसे जरूर ट्राय करें।

सौफ से होते है ये फायदे

चाहते हैं वजन कम करना, तो नहाए ठन्डे पानी से

Related News