मात्र 15 सेकंड में यह बस होती है फुल चार्ज

क्या कभी आपने 15 सेकंड में किसी भी प्रकार की बैटरी को चार्ज होते हुए देखा है। लेकिन अगर 15 सेकंड में बस की बैटरी चार्ज हो तो कैसा लगेगा। लेकिन स्विटजरलैंड में प्रयोगात्मक रूप में ऐसी इलेक्ट्रिक बसें चलाई जा रही हैं, जिनकी बैट्री चार्ज होने में मात्र 15 सेकंड लगता है। जेनेवा एयरपोर्ट से शहर के विभिन्न क्षेत्रों तक चलने वाली इन बसों के स्टॉप खास तरह से डिजाइन किए गए हैं। 

बस की बैटरी चार्ज करने के लिए हर बस स्टॉप पर काफी ऊंचाई पर चार्ज प्लग लगे हैं। जैसे ही बस वहां पहुंचकर रुकती है तो यात्रियों के चढऩे-उतरने के बीच में जो भी समय मिलता है उसमें ही बस की छत पर लगा प्लग स्टॉप पर लगे चार्ज प्लग को जकड़ लेता है और केवल 15 सेकंड में बस की बैट्री 600 किलोवॉट चार्ज हो जाती है।    खासियत- •  बस को चार्ज होने के बाद यह बस 130 यात्रियों को लेकर 2 किलोमीटर से अधिक की यात्रा कर सकती है। •  जबकि बस टर्मिनल पर पहुंचकर पूरी बैट्री चार्ज होने में मात्र 4 से 5 मिनट लगते हैं।

स्विस अधिकारियों का कहना है कि इससे वायु प्रदूषण कम होगा। उम्मीद है कि यह प्रायोगिक बस सेवा 2018 तक पूरी तरह से शुरू हो जाएगी।

 

बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट पर चली पुराने सदी की कार

उड़ने वाली कार की बिक्री हुइ शुरू

 

Related News