संसद में उठा स्वाति मालिवाल के अनशन का मुद्दा, भावुक हुईं टीएमसी सांसद

नई दिल्ली: संसद के दोनों सदनों में गुरुवार  यानी 12 दिसंबर 2019 को दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल के अनशन का मुद्दा उठा. वहीं  राज्य सभा में जहां आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने इस मुद्दे को उठाकर जल्द से जल्द कानून बनने की मांग की वहीं लोकसभा में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के सांसद ने इस मुद्दे को उठाया.

मिली जानकारी के अनुसार हम आपको बता दें कि टीएमसी सांसद प्रतिमा मंडल ने शून्यकाल में लोकसभा में स्वाति मालीवाल की भूख हड़ताल का मामला उठाने की कोशिश की. लेकिन, समय की कमी के कारण उन्हें बोलने का मौका नहीं दिया गया. वहीं लगभग 15 मिनट तक उन्होंने खुद के लिए एक मिनट बोलने की मांग की. जंहा इसके बावजूद जब उन्हें सदन में बोलने नहीं दिया गया तो वह रोने लगीं.

वहीं इस बात का पता चला है कि महिला सुरक्षा की मांग को लेकर दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल करीब हफ्ते भर से आमरण अनशन पर बैठीं हैं. मालीवाल ने कहा है कि मांगें पूरी नहीं होने तक वे अनशन पर डटी रहेंगी.

फिर से पाकिस्तान जाएंगे भारतीय श्रद्धालु, 13 नवंबर को रवाना होगा पहला जत्था

बांग्लादेशी घुसपैठियों को लेकर ममता बनर्जी ने मारा यू-टर्न, भाजपा ने याद दिलाया 2005 का भाषण

बांग्‍लादेश के विदेश मंत्री एके मोमेन ने रद्द किया अपना भारत दौरा, ये है वजह

Related News