सुजुकी की पावरफुल GSX-S750 भारत में पेश हुई

नई दिल्ली: सुजुकी की पावरफुल GSX-S750 भारत में बेपर्दा होने वाली है. जापानी बाइक निर्माता कंपनी से मिली जानकारी के अनुसार इस साल मई-जून तक लॉन्च हो रही इस बाइक को लेकर बाइक का इसके चाहने वालो को लम्बे समय से इंतज़ार था. एक नज़र बाइक की खूबियों पर - सुजुकी GSX-S750 भारत में ही असेंबल्ड होगी. अनुमानित कीमत 8 लाख रूपये से कम रहने की उम्मीद की जा रही है GSX-S750 का असली मुकाबला ट्रायम्फ स्ट्रीट ट्रिपल और कावासाकी निंजा Z900 से  सुजुकी GSX-S750 में 749cc का इन-लाइन, फोर सिलिंडर इंजन लगा है जो 110PS की पावर और 81Nm का टॉर्क देगा. इसके अलावा इसमें 6 स्पीड गियर दिए हैं.

वैसे भी इन दिनों शानदार और जानदार बाइक्स को लेकर भारतीय युवा काफी पैशनेट है इसी के चलते किसी भी शानदार नई बाइक्स के बाजार में कदम रखते ही युवाओ में उसका ट्रैंड सा चल जाता है और इसका फायदा उठाना ऑटो कम्पनिया अब तक बखूबी सीख चुकी है. गौरतलब है कि फरवरी में नॉएडा में आयोजित हुए एशिया के सबसे बड़े ऑटो एक्सपो 2018 में भी दुनिया की सभी बड़ी कंपनियों ने शिरकत की थी और अपने उत्पादों का नज़राना पेश किया था, इसी क्रम में लगातार ऑटो कंपनिया नई नई बाइक्स को लांच कर रही है अब इसी क्रम में सुजुकी की पावरफुल GSX-S750 भी अब मैदान में है. 

देखिए 68 लाख की बाइक

महिंद्रा एंड महिंद्रा करेगी 500 करोड़ का निवेश

एबीएस के साथ जल्द लांच होगी CB हॉर्नेट160R

 

Related News