विदिशा में स्थापित होगी सुषमा स्वराज की प्रतिमा, CM शिवराज ने किया एलान

भोपाल: भाजपा की वरिष्ठ नेता, पूर्व केंद्रीय मंत्री और विदिशा की सांसद रहीं सुषमा स्वराज अब इस दुनिया में नहीं है। बीते रविवार को उनकी जयंती थी। ऐसे में इस अवसर पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बड़ा ऐलान कर डाला है। उन्होंने यह कहा है कि, 'विदिशा में सुषमा स्वराज की प्रतिमा स्थापित होगी।' बीते रविवार को सुषमा स्वराज की जयंती के अवसर पर शिवराज सिंह चौहान ने अपने आवास पर दिवंगत भाजपा नेता को राज्य के कुछ मंत्रियों और पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति में श्रद्धांजलि दी। इस दौरान ही उन्होंने कहा, 'विदिशा के विकास में सुषमा स्वराज का योगदान अतुलनीय है। विदिशा के टाउन हॉल में उनकी एक प्रतिमा लगाई जाएगी।'

आप सभी जानते ही होंगे कि साल 2009 और साल 2014 के लोकसभा चुनावों में भोपाल से लगभग 58 किलोमीटर दूर स्थित विदिशा से स्वराज ने जीत प्राप्त की थी। वहीं 6 अगस्त, 2019 को 67 साल की उम्र में उनका निधन हो गया। बीते रविवार के दिन मध्य प्रदेश विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा, राज्य के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग और अन्य भाजपा नेताओं ने भी उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस दौरान ही सुषमा स्वराज की बेटी बांसुरी स्वराज ने भी उन्हें याद किया। उन्होंने एक ट्वीट करते हुए कहा, 'हैप्पी बर्थडे मां। केक अब फीका लगता है। स्नेह और करुणा का मानवीय रूप हैं सुषमा स्वराज। आइए हम सब आज किसी की मदद करें और मां का जन्मदिन साथ मनाएं।'

वहीं उनके अलावा रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट कर कहा, 'बहन सुषमा स्वराज जी एक प्रखर वक्ता और प्रबल व्यक्तित्व के साथ-साथ, सादगी और संजीदगी की भी मिसाल थीं। देश हो या विदेश, उन्होंने अपनी गतिविधियों के जरिए भारत का मान बढ़ाया। सार्वजनिक जीवन में उनका योगदान याद किया जाएगा। उनकी जयंती के अवसर मैं उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।'

चिराग पासवान पर दर्ज होगा धोखाधड़ी का मुकदमा, 50 से अधिक नेताओं ने लगाए गंभीर आरोप

पुनर्वास के उपरांत 90 प्रतिशत लोगों को फिर लग जाती है नशे की लत

Valentine's Day: भोपाल वन विहार नेशनल पार्क में पत्नी संग पहुंचे CM शिवराज सिंह चौहान

Related News