हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन पर सुप्रीम कोर्ट करेगा फैसला

नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने हाल में हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के लिए सुनवाई करने की बात कही है सोमवार को होने वाली इस सुनवाई में एसोसिएशन को कंपनी मेंं परिवर्तन करने की बात होगी। वहीं सुप्रीम कोर्ट में जस्टिस ए.के. सिकरी और जस्टिस अशोक भूषण की खंडपीठ इस पर सुनवाई करेगी। 

सर्वोच्च अदालत में सरकारी नौकरी, 10वीं पास युवा भी करें आवेदन

वहीं सुप्रीम कोर्ट का कहना है कि यह मामला पूरी तरह से राजनीतिक है। एसोसिएशन के मालिक द्वारा लगाए गए निचली कोर्ट में केसों के खारिज होने के बाद भी अब ये केस सुप्रीम कोर्ट में दायर किया गया है और इस पर सुनवाई भी होनी है। यहां हम आपको बता दे कि कंपनी के मालिक अनुराग ठाकुर ने निचली कोर्ट में जो केस पेश किए थे उनमें उनको सफलता नहीं मिली और वे फिर सुप्रीम कोर्ट चले गए। वहीं इस मामले को लेकर पूर्व सरकार ने कोर्ट में सात मामले दर्ज कराए थे जिनमें से दो केस हाईकोर्ट ने खारिज कर दिए थे।

भीमा कोरेगांव मामला: 5 मानवाधिकार कार्यकर्ताओं की गिरफ़्तारी पर आज अहम् फैसला

  गौरतलब है कि अनुराग ठाकुर के खिलाफ हिमाचल प्रदेश की निचली कोर्ट में भी मामला चलाया गया है, वहीं बता दें कि हिमाचल प्रदेश की सरकार द्वारा नियुक्त किए गए वकील ने सुप्रीम कोर्ट को यह बताया कि कैबिनेट ने सभी राजनैतिक केसों को वापिस लेने का फैसला किया है, इस पर कोर्ट ने सरकार से पूछा था कि यदि अनुराग का केस भी इसके अंतर्गत आता है तो इसे वापिस लिया जाए।

 

खबरें और भी 

तीन तलाक़ अध्यादेश महिलाओं के मौलिक अधिकार के खिलाफ- ओवैसी

SC : रेप पीड़िता आरोपी के खिलाफ नहीं बदल सकेगी अपना बयान

व्यभिचार से सबरीमाला तक, पिछले पांच दिनों में सुप्रीम कोर्ट ने लिए ये ऐतिहासिक फैसले

Related News