ISIS के सदस्य केरल में गिरफ्तार, बड़े जनसमूह को नुकसान की साजिश

कन्नूर. आईएसआईएस भारत में अपना जाल फैलाने की कोशिश में है. खासतौर पर युवा इनके जाल में फंस जाते हैं. केरल के कन्नूर में एक ऐसे ही आरोपीयों को पुलिस ने पकड़ा है जो दक्षिण भारत में बड़ा धमाका करने की तैयारी कर रहे थे. पुलिस ने सर्च ऑपरेशन कर तीन संदिग्ध लोगों को गिरफ्तार किया जिनके संबंध आईएस से थे.

सूत्रों के अनुसार इन लोगों ने दक्षिण भारत में बड़ा धमाका करने की योजना बनाई थी और ये लोग इसे अंजाम देने की तैयारी कर रहे थे. इसके लिए ये लोग विस्फोटक इकट्ठा कर रहे थे. आधिकारिक सूत्रों के अनुसार जिन तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है उनके नाम रशीद, रज्जाक, मिथिलाज हैं. ये लोग टर्की में थे और सीरिया जाने की फिराक में थे, लेकिन टर्की की पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार करके भारत को सौंप दिया.

सभी तीनों संदिग्ध कन्नूर के चक्करकल के रहने वाले हैं, वलपट्टनम पुलिस ने तीनों आरोपियों के बयान दर्ज किए हैं. कन्नूर के डीएसपी पीपी सदानंदन ने बताया कि ये सभी गिरफ्तार लोग चार महीने तक इस्तांबुल में रह चुके हैं.और भारत में बड़ा धमाका करने की योजना बना रहे थे.

गुवाहाटी रेलवे स्टेशन से जीआरपी ने ज़ब्त किए सोने के बिस्कुट

बीयर के लिए गोली मर कर कि हत्या

इंसाफ माँगने हेमराज की पत्नी जाएंगी सर्वोच्च न्यायालय

 

Related News