96 साल पहले मर गई थी ये बच्ची लेकिन आज भी खुलती हैं लाश की आंखें

हम आपको आज एक ऐसे मामले के बारे में बताएंगे जिसमें कुदरत के इस करिश्मे को एक छोटी सी बच्ची ने गलत साबित कर दिखाया है. शायद आपको इस पर यकीन करना मुश्किल हो जाएगा लेकिन ये सच है. हम आपको उस बच्ची के बारे बता रहे हैं जिसे छोटी सी उम्र में ही डॉक्टरों के द्वारा मृत घोषित कर दिया था और कुछ सालों बाद यह बच्ची अपनी पलकें लगातार झपकाकर अपने जिंदा होने का सबूत देती रहती है. ये घटना इटली में मौजूद एक छोटे से कस्बे सिसली की राजधानी पैलरमो की है. ये बच्ची सोशल मीडिया पर 'स्लीपिंग ब्यूटी' के नाम से मशहूर हैं और इस छोटी सी बच्ची की उम्र महज 2 साल है और उसका नाम रोजालिया लोबरडो है.

ये घटना आज से लगभग 100 साल पहले की है जब किसी आपदा के कारण एक साथ मारे गए 8000 लोगों की कब्र को एक साथ पैलरमो के एक कान्वेंट में संरक्षित कर दिया गया लेकिन हाल में ही जब लोगों की नजर उस छोटी से बच्ची की कब्र पर पड़ी तो वो लोग हक्का-बक्का रह गए. जब उन्होंने कब्र में देखा कि स्लीपिंग ब्यूटी अपनी पलके झपका रही है तो ये घटना आग की तरह लोगों के बीच फैल गई और लोग इस छोटी सी बच्ची को एक झलक देखने के लिए बेताब हो गए. इस बच्ची को देखने के लिए लोग दूर-दूर से आने लगे और ये सिलसिला आजतक भी जारी है. जो भी यहां आता है वो अपनी नजरों पर भरोसा नहीं कर पाता कि वो जो देख पा रहे है क्या वह वाकयी सच्चाई है या फिर उनकी आंखों का एक वहम.

सभी लोग यह जानना चाहते हैं कि आखिर वह बच्ची इतने दिनों तक कब्र में रहने के बाद भी पलके कैसे झपका लेती है. वहीं कब्र की देखभाल करने वाले डैरियो के मुताबिक यह बस लोगो की आंखों का ऑप्टिकल भ्रम है. इस ताबूत निरीक्षक के मुताबिक बच्ची के शव की आंखें पूरी तरह बंद नहीं है.शायद इसी कारण से लोग इसे एक अद्भुत घटना मानकर लोगों के बीच इससे जुड़ी जानकारियां शेयर कर रहे है.

इस माता-पिता ने शेयर की 14 सप्ताह के मृत बच्चे की तस्वीरें, देखकर रूह काँप जाएगी

अपना कटा सिर लेकर क्यों घूम रही है ये बच्ची, देखकर डर जायेंगे आप

130 फुट ऊँचे पहाड़ पर अकेले रहता है ये 65 वर्षीय शख्स, वजह जानकर हिल उठेंगे आप

Related News