रिजल्ट आते ही आत्महत्या का सिलसिला शुरू, प्रदेश में अभी तक 12 मौते

टीकमगढ़: आज मध्यप्रदेश शिक्षामंडल ने 10वी और 12वी कक्षा के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए है. रिपोर्ट के मुताबिक इस साल रिजल्ट पिछले साल के मुकाबले काफी अच्छा रहा है. लेकिन एक सिक्के के दो पहलु होते ही है. जहाँ अधिकतर बच्चे पास होने की ख़ुशी मना रहे है वही कुछ अपने ख़राब रिजल्ट को लेकर सदमे में है.

हाल ही में टीकमगढ़ जिले से खबर आयी है कि एक 10वी कक्षा की छात्रा पिंकी पिता दयाराम प्रजापति ने खुदखुशी कर ली. यह खतरनाक कदम इस छात्रा ने इसलिए उठाया कि वह परीक्षा में फ़ैल हो गयी. हम आपको बता दे की मध्यप्रदेश में हर साल रिजल्ट आने के बाद इस तरह की कई घटनाये सामने आती है. इसलिए CM शिवराज सिंह चौहान ने बच्चो को पहले ही यह हिदायत दी थी कि यदि रिजल्ट अच्छा नहीं आता यही तो आप निराश मत होना और ना ही कोई गलत कदम उठाना.

जानकारी यह भी दे दे कि भिंड में नगर पालिका अध्यक्ष के बेटे ने भी ख़राब रिजल्ट आने के कारण आत्महत्या कर ली. प्रदेश से अभी तक 12 आत्महत्या के मामले सामने आ चुके है  

किंग खान का बयान, कुछ लोग अबराम को आर्य़न का नाजायज़ बेटा कहते हैं

प्रभास ने खुद को बाहुबली के लिए समर्पित रखा था, राजामौली

राखी पर फिर से आई मुसीबत...

अरबाज़-मलाइका तलाक के बाद हमे कुछ अनोखा देखने को मिला...

जस्टिन बीबर ने मुंबई के बच्चों संग खेला फुटबॉल, Watch Video

Related News