सुधीर सक्सेना होंगे मध्य प्रदेश के नए DGP

भोपाल: मध्य प्रदेश में नए पुलिस महानिदेशक (Directror General of Police) की नियुक्ति को लेकर फैसला हो चुका हैं। भारतीय पुलिस सेवा के1987 बैच के IPS अफसर सुधीर सक्सेना राज्य के अगले पुलिस मुखिया बनेगे। सूत्रों के अनुसार, सुधीर सक्सेना के नाम को सीएम शिवराज सिंह ने हरी झंडी दिखा दी है।

मिल रही खबर के मुताबिक, राज्य के पुलिस महानिदेशक की दौड़ में पवन जैन, अरविंद कुमार, राजीव टंडन सम्मिलित थे। सुधीर सक्सेना कई महत्वपूर्ण पदों पर रहते हुए स्वयं को साबित कर चुके है। गौरतलब है कि वर्तमान पुलिस महानिदेशक विवेक जौहरी अगले महीने सेवानिवृत होने वाले है।

बता दे कि सुधीर कुमार सक्सेना मध्य प्रदेश कैडर (Madhya Pradesh Cadre) तथा 1987 बैच के IPS अफसर हैं. सूत्रों के अनुसार, इनकी वरिष्ठता को देखते हुए शीघ्र ही एक नई जिम्मेदारी प्रदान की जा सकती है. मध्य प्रदेश में IG इंटेलिजेंस जैसे अहम पद पर कार्य कर चुके हैं. मध्य प्रदेश में इन्होंने लगभग वर्षों के चलते रायगढ़, छिंदवाड़ा, रतलाम, जबलपुर में एसपी पद पर भी अपनी सेवा दे चुके हैं. तत्पश्चात, वर्ष इनका तबादला भोपाल मौजूद पुलिस मुख्यालय में किया गया, जहां उन्हें DIG बनाया गया. इसके पश्चात् सेंट्रल प्रतिनियुक्ति के चलते वर्ष 2002 के चलते CBI में नियुक्ति हो गई.

राहत की खबर- यूक्रेन की राजधानी कीव में अब कोई भारतीय नहीं

केरल के मुख्यमंत्री ने कहा, यूक्रेन से लौटे 180 छात्र आज कोच्चि पहुंचेंगे

इंग्लैंड के पत्रकार ने की IPL की आलोचना तो भड़क गए अश्विन, दिया तगड़ा जवाब

Related News