दिन में उमस, रात को लगने लगी है हल्की ठंड

इंदौर : मौसम में अब धीरे-धीरे ठंडक आने लगी है। हालांकि अभी भी दिन में उमस और गर्मी का एहसास लोगों को हो रहा है लेकिन रात होते ही हल्की ठंड लगने लगी है। गौरतलब है कि शरद पूर्णिमा के साथ ही ठंड का मौसम भी शुरू हो गया है। मौसम में ठंड कितनी पड़ेगी, यह तो अभी समय के गर्त में है लेकिन ठंड का एहसास लोगों को होने लगा है।

सुबह सबेरे ठंड लग रही है तो वहीं दोपहर में मौसम में गर्माहट महसूस होती है, जबकि रात होने के बाद हल्की ठंड लगती है। इधर बाजारों में उनी वस्त्रों की दुकाने सजने लगी है तो वहीं फुटपाथ पर भी स्वेटर, शाॅल आदि बेचने वाले दिखाई देने लगे है। हालांकि अभी गर्म वस्त्रों की खरीदी का सिलसिला पूरी तरह से शुरू नहीं हुआ है लेकिन दुकानदारों को उम्मीद है कि दीपावली बाद गर्म वस्त्रों की खरीदी होने लगेगी और इसके चलते ही दुकानदारों ने तैयारी कर रखी है।

सेहत पर मौसम का असर

मौसम का लोगों की सेहत पर भी असर हो रहा है। लोग खांसी, सर्दी और मौसमी बुखार से पीड़ित होकर चिकित्सकों के यहां पहुंच रहे है। चिकित्सकों ने बताया कि इस तरह के मौसम में लोगों को अपने सेहत का ध्यान रखने की जरूरत है।

ठंडे पेय के पांच ब्राण्डों में जहरीले तत्व मिलने का.

 

Related News