कोचिंग संचालक ने की छात्रा की बेरहमी से पिटाई

बेंगलुरू : शिक्षकों द्वारा विद्यार्थियों को पीटे जाने के मामले बढ़ रहे हैं। हालात ये हैं कि शिक्षक केवल होमवर्क न करके आने पर बच्चों को कड़ी सजा दे रहे हैं। ये हाल केवल स्कूलों के नहीं हैं इस तरह के हालात तो ट्युशन के ही हैं। बेंगलुरू में एक बच्चे की लैदर बेल्ट से जमकर पिटाई की गई। दरअसल इस स्टूडेंट ने होमवर्क नहीं किया था।

बेंगलुरू के सेंट जोसफ स्कूल में अध्ययन करने वाली एक छात्रा जो कि 7 वर्ष की है। एक शिक्षक से कोचिंग ले रही थी। दरअसल कक्षा में होमवर्क न होने के कारण शिक्षक इस बच्ची से नाराज थे। शिक्षक ने लेदन बेल्ट से बच्ची की पिटाई कर दी। जब यह छात्रा अपने घर पहुंची उसके शरीर पर चोट के निशान थे।

बच्ची के पिता एक कारोबारी हैं, बच्ची के पिता ने इस मामले में पुलिस में शिकायत की है। बीते 15 वर्षों से बच्चों को यह शिक्षक निजी तौर पर कोचिंग दे रहा है। उक्त छात्रा बीते वर्ष से इसके यहां पर अध्ययन करती है। आरोपी को पुलिस ने पकड़ लिया है।

बदमाशो ने बस में मचाई लूटपाट, विरोध करने पर कर दी हत्या

10 साल बाद मिली अगवा हुई लड़की, दर्दभरी दास्तान सुनकर खून...

Related News