यूपी स्टार्ट-अप यात्रा शुरू, सीएम योगी ने किया शुभारम्भ

लखनऊ : आज लखनऊ में यूपी स्टार्ट-अप यात्रा शुरू हो गई. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज शुभारम्भ किया. यह यात्रा केंद्र सरकार की स्टार्ट अप योजना के तहत शुरू की गई है. दस अक्टूबर को लखनऊ में समाप्त होने वाली इस यात्रा के तहत प्रदेश के 40 हजार युवाओं को स्वरोजगार के लिए प्रेरित किया जाएगा.

उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश के युवाओं के रोजगार देने के मकसद से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ के साइंटिफिक कन्वेंशन सेंटर में 'अब रोजगार भी स्वरोजगार भी' कार्यक्रम में स्टार्टअप यात्रा का शुभारंभ किया. इस यात्रा में प्रदेश के 350 कॉलेजों के 40 हजार युवाओं को स्टार्ट अप के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा. यह यात्रा 10 अक्टूबर को लखनऊ में खत्म होगी.

बता दें कि इस मौके पर सीएम योगी ने कहा कि केंद्र सरकार के स्टार्टअप इंडिया कार्यक्रम को लेकर उत्तर प्रदेश की स्टार्टअप यात्रा के साथ आगे बढ़ेगा. सीएम ने कहा उत्तर प्रदेश सरकार एक हजार करोड़ का कार्पस फंड बनाकर काम कर रही है. सरकार सिडबी के साथ मिलकर स्टार्टअप में काम करने वाले युवाओं को 15 हजार रुपए महीने की मदद देगी .यह योजना 15 सितंबर से शुरू हो जाएगी.

यह भी देखें

योगी आदित्यनाथ ने सैफई स्टेडियम का नाम बदल कर सदी के इस महान खिलाडी के नाम पर रखा

गोरखपुर हादसा: बीआरडी कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल राजीव मिश्रा को पत्नी सहित किया गिरफ्तार

Related News