श्रीलंका ने बनाए 165 रन

भारत-श्रीलंका टेस्ट मैच में श्रीलंका ने अपनी स्थिति को मजबूत कर लिया है, कोलकाता के ईडन गार्डन में खेले जा रहे इस मैच में श्रीलंका ने शनिवार को चार विकेट खोते हुए 165 रन बनाए. शनिवार को मैच का तीसरा दिन था, पहले दो दिन में बारिश और कम रोशनी के कारण मैच में बहुत परेशानी हुई. भारत ने तीसरे तीन खेलते हुए पहली पारी में कुल 172 रनो का स्कोर किया है.

उल्लेखनीय है कि टेस्ट मैच में श्रीलंका ने शनिवार को अपनी पहली पारी में 165 रन बनाए, जिसमे लाहिरू थिरिमान्ने ने 51 रन और एंजेलो मैथ्यूज ने 52 रन बनाए. तीसरे विकेट के लिए दोनों खिलाड़ियों ने 99 रनो की सांझीदारी की. दिनेश चंडीमल 13 रन और निरोशन डिकवेला 14 रन बनाकर नाबाद है. भारतीय गेंदबाज उमेश यादव और भुवनेश्वर ने दो-दो विकेट लिए है.

बता दे कि भारतीय टीम ने पांच विकेट पर 74 रन से आगे खेलते हुए शनिवार को कुल 172 रनो का स्कोर किया है, जिसमे सबसे ज्यादा 52 रन चेतेश्वर पुजारा के है साथ ही रिद्धिमान साहा ने 29 रन, रवींद्र जडेजा ने 22 रन, भुवनेश्वर कुमार ने 13 रन और मोहम्मद शमी ने 24 रन बनाए है.

चुनौतियों का सामना करते हुए हमारी टीम निखरती है- बांगड़

172 रन पर भारत की पहली पारी समाप्त

2017 में पांचवी बार शून्य पर आउट हुए विराट कोहली

 

 

 

Related News