चुनौतियों का सामना करते हुए हमारी टीम निखरती है- बांगड़
चुनौतियों का सामना करते हुए हमारी टीम निखरती है- बांगड़
Share:

भारत ने श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट मैच में गुरुवार को 17 रन में ही तीन विकेट खो दिए, तीन अहम् विकेट खोकर भारतीय टीम पर काफी दबाव आ गया है, जिससे टीम को आगे बहुत ही संभल कर खेलने की चुनौती होगी. कोलकाता के ईडन गार्डन में मुश्किल हालात में भारतीय टीम के प्रदर्शन से टीम के सहायक कोच संजय बांगड़ ने कहा कि वह खुश है क्योकि चुनौतियों में टीम और भी अधिक मजबूत होती है.

उल्लेखनीय है कि भारतीय क्रिकेट टीम के सहायक कोच संजय बांगड़ ने टीम के प्रदर्शन पर कहा कि ''हमें इस तरह के विकेट पर खेलने की खुशी है. कोई भी टीम आसान हालात में खेलना नहीं चाहती. हम खुद को चुनौती देते हैं और अधिकांश खिलाड़ी इस तरह की चुनौती के लिए तैयार हैं. हम एक टीम के तौर पर सुधार जारी रखना चाहते हैं. हालात बल्लेबाजी के लिए बेहद कठिन थे. बारिश और खराब रोशनी के खलल ने हमें खराब स्थति से उबरने को पूरा मौका नहीं दिया. बल्लेबाज लगातार 15-20 ओवर खेलते, लय पकड़ लेते'' 

बता दे कि गुरुवार को बारिश और कम रोशनी में टीम को परेशानियों का सामना करना पड़ा, इस बारे में संजय बांगड़ ने बताया कि ''यह डे-नाइट टेस्ट की तरह होगा. यह दिन में होने वाला टेस्ट नहीं लग रहा. ऐसे हालात में कभी कभी लाल गेंद के साथ खेलना काफी मुश्किल हो जाता है. लाल गेंद को देख पाना अधिक मुश्किल हो जाता है.'' 

ईडन गार्डन में गोल्‍डन डक का शिकार हुए यह भारतीय बल्लेबाज

विराट ने कहा में रोबॉट नहीं हूँ मुझे भी रेस्ट की जरुरत होती है

सहवाग ने श्रीलंका के खिलाफ एक ओवर में बना दिए थे 26 रन

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -