बेच दिये सरकारी मकान, अब सील करने की कार्रवाई

मुंबई :  महाराष्ट्र की फड़नवीस सरकार ने भले ही लोगों को फ्री में रहने के लिये घर दिये हो लेकिन लोगों ने सरकारी योजना को धता बताते हुये न केवल घरों को किराये पर दे दिया वहीं घरों को बेचने में भी लोग पीछे नहीं हटे। अब सरकार ने बेचे घरों को सील करने की कार्रवाई करने का फैसला लिया है।

बताया गया है कि सरकार ने झोपड़ पट्टियांें में रहने  वाले लोगों को एसआरए योजना के तहत रहने के लिये घर दिये थे। नियम यह है कि घर मिलने के बाद कम से कम दस वर्षों तक इन्हें बेचा नहीं जा सकता, बावजूद इसके योजना के हितग्राहियों ने घरों को बेच दिया है। फड़नवीस कैबिनेट ने फैसला लिया है कि ऐसे लोगों के खिलाफ न केवल कार्रवाई होगी वहीं घरों को भी सील कर दिया जायेगा।

बताया गया है कि योजना के तहत मिले 63 हजार घरों को नियमों का उल्लंघन कर बेच दिया गया है। जानकारी के अनुसार सरकार ने एक समिति का गठन किया है जो उन घरों का मुआयना करेगी, जिन्हंें बेच दिया गया है। रिपोर्ट मिलने के बाद कार्रवाई को अंजाम दिया जायेगा।

लोग नहीं खरीदना चाहते नोएडा में...

शिवसेना ने साधा मोदी और फड़नवीस सरकार पर निशाना

Related News