बलूचिस्तान में आध्यात्मिक नेता सहित दो अन्य की हत्या

बलोच : हिंसा के कारण अशांत चल रहे बलूचिस्तान में फिरकापरस्ती से जुडी दो अलग-अलग घटनाओं में अल्पसंख्यक जिकरी समुदाय के एक आध्यात्मिक नेता के अलावा दो अन्य की हत्या किये जाने का मामला सामने आया है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जिकरी समुदाय के आध्यात्मिक नेता सैयद मुल्ला अख्तर मुल्लई की कल बलूचिस्तान के केच जिले के बालगाथेर गदागी इलाके में तब गोली मारकर हत्या कर दी गई, जब वे अपने एक अनुयाई की शादी कराने के बाद घर लौट रहे थे.

मोटरसाइकिल से आए अज्ञात लोगों ने उनपर गोलियां चलाईं. प्रतिबंधित संगठन बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है. मुल्लई की हत्या की निंदा करते हुए ऑल पाकिस्तान मुस्लिम जिकरी अंजुमन ने कहा कि गत 20 सितंबर को भी अज्ञात बंदूकधारियों ने बलूचिस्तान के पंजगुर इलाके में समुदाय के कई घरों एवं धार्मिक स्थलों में आग लगा दी थी.

वहीँ दूसरी घटना में कल देर रात मोटरसाइकिल से आए बंदकूधारियों ने कराची के गुलिस्तां-ए-जौहर इलाके में एक इमामबारगाह के एक ट्रस्टी मंसूर जैदीऔर उसके बेटे अम्मार की हत्या कर दी.

बलूचिस्तान के मुद्दे पर अब पाक का नया खेल

Related News