विमान में अचानक निकलने लगा धुंआ, सामने आया भयावह VIDEO

जबलपुर: दिल्ली हवाईअड्डे पर में स्पाइस जेट के विमान की आपातकालीन लैंडिंग की गई है। दिल्ली से जबलपुर के लिए उड़ान भरने के चलते विमान के केबिन से धुआं उठता देख पायलट ने आपातकालीन लैंडिंग करा दी। रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली-जबलपुर स्पाइसजेट विमान (SG-2962) को शनिवार प्रातः दिल्ली एयरपोर्ट पर उस वक़्त वापस लैंडिंग करानी पड़ी, जब केबिन क्रू ने विमान के भीतर धुआं उठता देखा, विमान 5,000 फीट की ऊंचाई पर उड़ रहा था।

स्पाइसजेट के प्रवक्ता ने कहा कि सभी यात्रियों को दिल्ली एयरपोर्ट पर सुरक्षित उतार लिया गया है। समाचार एजेंसी ANI के एक वीडियो में नजर आ रहा है कि केबिन में धुआं घुसते ही यात्री अखबारों एवं एयरलाइन बुकलेट से स्वयं की हवा करते हुए नजर आ रहे हैं। एक यात्री सौरभ छाबड़ा ने ट्विटर पर वीडियो साझा किया। साथ में उसने लिखा कि आज प्रातः इस मामले का सामना करना पड़ा। ऐसा लगता है कि स्पाइसजेट यात्रा के लिए अब असुरक्षित है। एक बार को तो यात्री डरने लग गए थे, वह वापस दिल्ली लौट आए हैं। विमान में आग लग गई थी। शुक्र है कि हम सुरक्षित हैं उन्होंने यह भी लिखा वह लंबे वक़्त से फ्लाइट की प्रतीक्षा कर रहे हैं, मगर स्पाइसजेट के पास बैकअप नहीं है। 

आपको बता दें कि बीते कुछ वक़्त में स्पाइसजेट के विमानों में निरंतर घटनाएं हो रही हैं, इस कारण यात्रियों की सुरक्षा पर भी सवाल उठा रहा है। 19 जून को पटना हवाईअड्डे पर दिल्ली के लिए उड़ान भरने वाले स्पाइस जेट के विमान में अचानक आग लग गई। आनन-फानन विमान की हवाईअड्डे पर आपातकालीन लैंडिंग कराई गई। कहा जा रहा है कि जिस वक़्त विमान में आग लगी, उसमें 185 यात्री सवार थे।

फिर एक्टिव हुआ संयुक्त किसान मोर्चा, सरकार के खिलाफ उठा सकता है बड़ा कदम

BSF ने जीता दिल, बॉर्डर पार कर भारत आ गया 3 साल का पाकिस्तानी बच्चा, फिर..

अब केदारनाथ के गर्भगृह में जाकर भी दर्शन कर सकेंगे भक्त, CM धामी का ऐलान

Related News