तेज गति से वाहन चलाने वालो की आई शामत, ट्रैफिक पुलिस द्वारा की गई चालानी कार्रवाई

नीमच से राजेन्द्र सिंह राठौड़ की रिपोर्ट 

नीमच/ब्यूरो। प्रभारी यातायात सुबेदार श्री मोहन भर्रावत के नेतृत्व में यातायात पुलिस टीम द्वारा विभिन्न स्थानों पर कार्यवाही करते हुए तेजगति से वाहन चलाने वाले वाहन चालको के विरूद्ध धारा 112/183 (1) एमव्ही एक्ट के तहत चालानी कार्यवाही करते हुए 28 वाहन चालकों के विरूद्व कार्यवाही कर रूपयें 30,000/- समन शुल्क वसूल किया गया 

उसी क्रम में अन्य 104 वाहन चालकों के विरूद्ध एमव्ही एक्ट के अन्तर्गत समन शुल्क रूपयें 43,750 /- वसूल किये गयंे। इस प्रकार कुल 132 वाहन चालको के विरूद्व कार्यवाही की जाकर रूपयें 73,750 समन शुल्क वसूल किया गया।

नीमच पुलिस आम जनता से अपील करती है कि अपने वाहनों को तेजगति से ना चलाये. वाहन चलाते समय शराब का सेवन न करे एवं सम्पूर्ण वैध कागजात के साथ वाहन चलाये ।

साउथ के इस हीरो का बड़ा बयान, कहा- ‘पिरामिडों की वाहवाही करते हो, 80 टन का पत्थर..."

सावधान! ये बीमारी होने पर आने लगती है शरीर से बदबू, जरूर पढ़ लें ये खबर

स्कूल में गंदी ड्रेस पहनकर आई छात्रा तो उतरवाकर धोने लगा शिक्षक, तस्वीर वायरल होते ही मचा बवाल

Related News