मिसाइल का बदला, मिसाइल

नईदिल्ली। उत्तर कोरिया अपने तानाशाह किम जोंग उन की सनक के चलते हथियारों का परीक्षण करते आ रहा है। उसने जापान के उपर से मिसाईल परीक्षण किया था मगर अब जानकारी सामने आई है कि, उत्तर कोरिया द्वारा मिसाईलों के परीक्षण के माध्यम से दक्षिण कोरिया व समूचे विश्व को डराने के प्रयासों के बीच अब दक्षिण कोरिया ने मिसाईल दाग दी है।

इस बात की पुष्टि दक्षिण कोरिया की मिलिट्री ने की है। इस मामले में अधिकारियों ने कहा है कि, कुछ ही मिनटों में उत्तर कोरिया के मिसाइल टेस्ट के जवाब में मिसाइल दागी गई। जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने मिसाईलों के परीक्षणों को लेकर कहा कि, इस तरह की हिंसक कार्रवाईयों को सहन नहीं किया जा सकता है।

गौरतलब है कि उतर कोरिया को मिसाईल और आयुध परीक्षणों को लेकर अमेरिका बार-बार चेतावनियां देता रहा है। इसी बीच उत्तर कोरिया ने अपनी मिसाईलों के परीक्षणों के माध्यम से अमेरिका के वाॅशिंगटन डीसी को भी अपने निशाने पर ले लिया है। विश्वभर में उत्तर कोरिया द्वारा सामरिक क्षमता को बढ़ाने की निंदा की जा रही है।

नॉर्थ कोरिया: न्यूक्लियर टेस्ट के दौरान बड़ा हादसा, 200 की मौत

पत्नी के साथ कॉस्मेटिक फैक्ट्री पहुंचे किम जोंग

Related News