इस फिल्म का निर्माण चुनौतीपूर्ण है

देखा जाए तो अभिनेता से निर्माता बने सोनू सूद का कहना है कि भारत की ओलम्पिक पदक विजेता महिला बैडमिंटन खिलाड़ी पी.वी. सिंधु की बायोपिक का निर्माण चुनौतीपूर्ण है. सोनू ने कहा कि 22 वर्षीया बैडमिंटन खिलाड़ी के जीवन के सफर ने ही उन्हें इस बायोपिक के निर्माण के लिए प्रेरित किया.

अभिनेता ने कहा, “कभी-कभी एक कहानी में क्लाइमैक्स, एक प्री-क्लाइमैक्स और एक कहानी होती है. ऐसे में कभी-कभी आपको क्लामैक्स पर ध्यान देकर कहानी बनानी होती है. मेरे लिए यह बायोपिक एक क्लाइमैक्स नहीं है, बल्कि एक कहानी है या एक सफर है.

सिंधु के जीवन के इस सफर से प्रेरित होकर ही मैंने बायोपिक के निर्माण का फैसला लिया.” सोनू ने कहा कि वह उन सभी लोगों के साथ चर्चा में हैं, जिनका कहना है कि सिंधु पर बायोपिक के लिए यह सही समय नहीं है.

जिद के बाद अब रामगोपाल वर्मा के साथ काम करेगी मन्नारा चोपड़ा

अमिताभ बच्चन की 'सरकार 3' क़ानूनी पचड़े में फंसी...

 

Related News