इतिहास से जुड़े कुछ आवश्यक प्रश्नोत्तर

इतिहास- यह एक ऐसा विषय हैं. जिसके बारे में लगभग हर वर्ग के व्यक्ति को जानकारी होती है. इतिहास के अंतर्गत हम देश-विदेश से जुड़ी हर बात से वाकिफ होते है. इतिहास हमें हर नयी-पुरानी, बड़ी-छोटी और भी अन्य कई प्रकार की जानकारी देता है. हम भी आपको जानकारी दे रहे है इतिहास से सम्बंधित सामान्य ज्ञान के प्रश्नोत्तर की जो आपके ज्ञान में तो वृद्धि करेंगे ही साथ ही प्रतियोगी परीक्षा में भी आपकी सहायता करेंगे.

1. वर्ष 1946 में गठित अंतरिम कैबिनेट की अध्यक्षता किसने की ?

(A) वल्लभ भाई पटेल (B) सी. राजगोपालाचारी (C) जवाहरलाल नेहरू (D) राजेन्द्र प्रसाद

2. निम्नलिखित में से किसने 'सोमप्रकाश' नामक समाचार पत्र शुरू किया ?

(A) राम मोहन राय (B) सुरेन्द्र नाथ बनर्जी (C) ईश्वर चंद्र विद्यासागर (D) दयानंद सरस्वती

3. कांग्रेस के निम्नलिखित नेताओं में से कौन एक कैबिनेट मिशन योजना के पक्ष में पूरी तरह से था ?

(A) जवाहरलाल नेहरू (B) महात्मा गाँधी (C) सरदार पटेल (D) इनमें से कोई नहीं

4. 'स्वदेश वाहिनी' के संपादक थे ?

(A) सी. एन मुदालियर (B) सी. आर. रेड्डी (C) के. रामकृष्ण पिल्लै (D) इनमें से कोई नहीं

5. 1878 का वर्नाक्यूलर प्रेस एक्ट किसने रद्द किया ?

(A) लार्ड मिण्टो (B) लार्ड लिटन (C) लार्ड कर्जन (D) लार्ड रिपन

6. भारत का राष्ट्रीय पंचांग किस संवत् पर आधारित है ?

(A) शक् संवत् (B) विक्रम संवत् (C) कलि संवत् (D) इनमें से कोई नहीं

7. भूदान आंदोलन किसने प्रारंभ किया था ?

(A) महात्मा गाँधी (B) राम मनोहर लोहिया (C) विनोबा भावे (D) जयप्रकाश नारायण

8. लाखबख्श के नाम से जाना जानेवाला भारतीय शासक कौन था ?

(A) अकबर (B) कुतुबुद्दीन ऐबक (C) बाबर (D) इनमें से कोई नहीं

9. भारत में गुलाम वंश का स्थापक कौन था ?

(A) कैकूबाद (B) आरामशाह (C) कुतुबुद्दीन ऐबक (D) इनमें से कोई नहीं

10. निम्नलिखित में से दिल्ली का पहला तुगलक सुल्तान कौन था ?

(A) गयासुद्दीन तुगलक (B) फिरोज तुगलक (C) मलिक तुगलक (D) इनमें से कोई नहीं

 

यह भी पढ़े-

जानिए, कंप्यूटर के कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर

जानिए, बायोलॉजी से जुड़े कुछ ख़ास प्रश्नोत्तर

जानिए, आखिर किस प्रकार के सवाल पूछे जाते है जॉब इंटरव्यू में

 

जॉब और करियर से जुडी हर ख़बर न्यूज़ ट्रैक पर सिर्फ एक क्लिक में, पढिये कैसे करे जॉब पाने के लिए तैयारी और बहुत कुछ.

Related News