सुखी जीवन के लिए अपनाये ये वास्तु टिप्स

वास्तु, अध्यात्म और ज्योतिष आदि में सफल व सुखी जीवन के सूत्र इसीलिए बनाए गए हैं ताकि मनुष्य शुभ काम करे और उसे शुभ फल प्राप्त हो. अनजाने में किए गए कुछ कार्य उसके दुख का कारण भी बन सकते हैं.

आप भी जानिए सुखी जीवन के लिए किन कार्यों से दूर रहना चाहिए.

1-रात को सोने से पहले रसोई में एक बाल्टी पानी भरकर रखें. इससे घर में सुख व समृद्धि का वास होता है. खाली बाल्टी घर में तनाव और चिंता लेकर आती है.

2-सूर्यास्त के बाद किसी के घर दूध, दही, नमक, तेल और प्याज लेने न जाएं. इससे जीवन में बाधाएं आती हैं और कष्टों का सामना करना पड़ता है. साथ ही परिजनों का मान-सम्मान कमजोर होता है.

3-जब यात्रा के लिए निकलें तो घर से पूरे परिवार को एक साथ नहीं निकलना चाहिए. इससे घर की लक्ष्मी और यश का नाश होता है.

4-छत पर पुराने मटके या फूटे हुए बर्तन नहीं रखने चाहिए. खासतौर से रसाईघर की छत पर पुरानी चीजें न रखें. ये गरीबी को आमंत्रण देते हैं.

क्यों नही लगानी चाहिए पूजा घर में मृत आत्माओ की तस्वीर

सूर्य भगवान को अर्पित करे लाल फूल

जानिए दूध से जुड़े वास्तु टिप्स

 

 

Related News