खेल-कूद से जुड़े कुछ ख़ास प्रश्नोत्तर

यूँ तो दुनिया में कई प्रकार के खेल खेले जाते है. परन्तु कई खेल ऐसे है. जो केवल एक क्षेत्र विशेष तक ही सीमित रह जाते है. वही कई खेल ऐसे है जिन्हे पूरी दुनिया जानती है. साथ ही ऐसे कई खिलाड़ी हुए जिन्होंने स्वयं को खेल के द्वारा स्थापित किया. आज हम आपको खेल सम्बंधित ऐसी ही जानकारी प्रदान कर रहे है. ये जानकारी आपको प्रतियोगी परीक्षा में भी अवश्य काम आएगी. 

खेल-कूद से जुड़े कुछ ख़ास प्रश्नोत्तर निम्नलिखित है- 

   1. युकी भांवरी का संंबंध किस खेल से है ?

  (A) टेनिस   (B) तैराकी   (C) बैडमिंटन    (D) क्रिकेट

2. अर्जुन पुरस्कार किस क्षेत्र में उत्कृष्टता के लिए प्रदान किए जाते हैं ?

(A) सिनेमा (B) साहित्य (C) खेल-कूद (D) विज्ञान

3. D. C. M ट्रॉफी का सम्बन्ध किस खेल से है ?

(A) हॉकी (B) क्रिकेट (C) फुटबॉल (D) गोल्फ

4. माइकल फेल्प्स किस खेल से सम्बन्धित हैं ?

(A) क्रिकेट (B) बिलियर्डस् (C) शतरंज (D) तैराकी

5. अर्जुन पुरस्कार कब प्रारम्भ हुआ ?

(A) 1989 (B) 1899 (C) 1961 (D) 1997

6. सर डॉन ब्रैडमैन ने किस खेल में अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त की है ?

(A) फुटबॉल (B) मुक्केबाजी (C) क्रिकेट (D) शतरंज

7. भारत के किस निशानेबाज ने लंदन ओलम्पिक खेलों (2012) में रजत पदक प्राप्त किया ?

(A) विजय कुमार (B) राज्यवर्द्धन सिंह राठौर (C) मानवजीत सिंह संधू (D) समरेश जंग

8. स्पर्श रेखा किस खेल से सम्बन्धित हैं ?

(A) तैराकी (B) कबड्डी (C) फुटबॉल (D) मुक्केबाजी

9. आस्ट्रेलियाई ओपन टेनिस-2012 के पुरुष एकल विजेता कौन हैं ?

(A) नोवाक जोकोविच (B) राज्यवर्द्धन सिंह राठौर (C) मैस्क मिरनुई (D) इनमें से कोई नहीं

10. थ्री सेकण्डस् किस खेल से सम्बन्धित हैं ?

(A) मुक्केबाजी (B) बास्केटबॉल (C) बिलियर्ड्स (D) इनमें से कोई नहीं

यह भी पढ़े-

प्रतियोगी परीक्षा हेतु विज्ञान संबंधित कुछ सामान्य ज्ञान प्रश्न-उत्तर

कंप्यूटर के महत्वपूर्ण प्रश्न

भूगोल के यह प्रश्न आ सकते है प्रतियोगी परीक्षा में

 

जॉब और करियर से जुडी हर ख़बर न्यूज़ ट्रैक पर सिर्फ एक क्लिक में, पढिये कैसे करे जॉब पाने के लिए तैयारी और बहुत कुछ.

Related News