बायोलॉजी संबंधित कुछ ख़ास प्रश्नोत्तर

विज्ञान आज हर क्षेत्र में सर्वोत्तम है. विज्ञान कई प्रकार की शाखाओ में बटा हुआ है. उनमे से एक है बायोलॉजी अर्थात जीव विज्ञान. हम आपको हमारे लेख में जानकारी दे रहे है बायोलॉजी संबंधित कुछ आवश्यक प्रश्नोत्तर की इससे आप स्वयं के बारे में तो जानेगे ही. साथ ही यह प्रश्नोत्तर जो छात्र-छात्राएं प्रतियोगी परीक्षा के लिए तैयारी कर रहे है उन्हें भी यह जानकारी अवश्य सहयोग करेगी. आप प्रतियोगी परीक्षा में सफलता हेतु जीव विज्ञान के इन सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरों को अवश्य पढ़े.

1. निम्नलिखित में से किसके द्वारा दूध खट्टा होता है ?

(A) वाइरस (B) बैक्टीरिया (C) निमेटोड (D) प्रोटोजोआ

2. निम्नलिखित में से कौन सा रोग जीवाणु संक्रमण के कारण होता है ?

(A) पेचिस (B) दम्मा (C) कुष्ठ (D) ये सभी

3. सर्वप्रथम विषाणु की खोज किसने की ?

(A) इवानोवस्की (B) एडवर्ड जेनर (C) लीनियस (D) स्मिथ

4. चेचक के लिए टीके का विकास किया था ?

(A) मिलस्टीन ने (B) एडवर्ड जेनर ने (C) लई पाश्चर ने (D) इनमें से कोई नहीं

5. दूध के दही के रूप में जमने का कारण है ?

(A) लैक्टोबैसिलस (B) माइक्रोबैक्टीरियम (C) खमीर (D) इनमें से कोई नहीं

6. निम्न में से कौन स्वपोषी होता है ?

(A) शैवाल (B) विषाणु (C) कवक (D) प्रोटोजोआ

7. टिक्का रोग किसमें होता है ?

(A) ज्वार (B) गन्ना (C) चावल (D) मूंगफली

8. H.I.V द्वारा होने वाला रोग है ?

(A) कैंसर (B) क्षय रोग (C) आतशक (D) इनमें से कोई नहीं

9. निम्नलिखित में से कौन सा रोग विषाणु के कारण होता है ?

(A) मलेरिया (B) यक्ष्मा (C) चेचक (D) पीलिया

10. किस शैवाल से आयोडीन प्राप्त होता है ?

(A) आडोगोनियम् (B) यूलोथ्रिक्स (C) एक्टोकार्पस (D) लैमिनेरिया

 

यह भी पढ़े-

जानिए विज्ञान से जुड़े कुछ ख़ास प्रश्नोत्तर

साइंस से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर

ये बाते देती है आपकी नौकरी के खतरे में होने का संकेत

 

जॉब और करियर से जुडी हर ख़बर न्यूज़ ट्रैक पर सिर्फ एक क्लिक में, पढिये कैसे करे जॉब पाने के लिए तैयारी और बहुत कुछ.

Related News