इतिहास से जुड़े कुछ ख़ास प्रश्नोत्तर

इतिहास यह एक ऐसा विषय हैं. जिसके बारे में लगभग हर वर्ग के व्यक्ति को जानकारी होती है. इतिहास के अंतर्गत हम देश-विदेश से जुडी हर बात से वाकिफ होते है. इतिहास हमें हर नयी-पुरानी बड़ी-छोटी और भी अन्य कई प्रकार की जानकारी देता है. आइये हम आपको जानकारी दे रहे है. इतिहास से सम्बंधित सामान्य ज्ञान के कुछ प्रश्नोत्तर के द्वारा जो आपको ज्ञान के साथ-साथ प्रतियोगी परीक्षा में भी काम आ सकते है. जो कि इस प्रकार है.

इतिहास संबंधित कुछ आवश्यक प्रश्नोत्तर निम्नलिखित है-

1. पानीपत की दूसरी लड़ाई किनके बीच हुई थी ?

(A) वैग्म खान और हेमू (B) अकवर और मिर्जा हकीम (C) अकवर और वैग्म खान (D) अकवर और राणा प्रताप

2. मुहम्मद गौरी कहाँ का शासक था ?

(A) अफगानिस्तान (B) इराक (C) परशिया (D) तुर्की

3. मस्तानी किस शासक की प्रेयसी थी ?

(A) वाजीराव पेशवा (B) नाना साहब (C) शाहू महराज (D) शेरशाह

4. बिहार प्रदेश को किस मुस्लिम शासक ने सर्वप्रथम जीता था ?

(A) वावर (B) खिलजी (C) तुगलक (D) चंगेज खान

5. मुगलकाल में सर्वप्रथम किस शहर में अंग्रेजों ने अपने कारखाने स्थापित किए ?

(A) मद्रास (B) कलकत्ता (C) मुंबई (D) सूरत

6. पहली सहायक सन्धि कौन सी थी ?

(A) रुहेलखण्ड (B) निजाम (C) अवध (D) झाँसी

7. कर्नाटक संगीत का पितामह किसे कहा जाता है ?

(A) मृत्तुस्वामी दीक्षितर (B) त्यागराज (C) पुरंदरदास (D) स्वाति तिरुपाल

8. किसके शासन काल में प्रथम चीनी यात्री भारत में आया था ?

(A) समुद्रगुप्त (B) चन्द्रगुप्त प्रथम (C) हर्षवर्धन (D) चन्द्रगुप्त द्वितीय

9. निम्नलिखित मुगल शासकों में से किसे 'प्रिन्स ऑफ बिल्डर्स' के नाम से पुकारा जाता है ?

(A) अकबर (B) वावर (C) शाहजहाँ (D) जहांगीर

10. सिख समुदाय के अन्तिम गुरु थे ?

(A) गुरु अर्जुन देव (B) गुरु तेग बहादुर (C) गुरु गोविन्द सिंघ (D) इनमें से कोई नहीं 

 

 यह भी पढ़े-

harco बैंक ने जारी किया नौकरी के लिए नोटिफिकेशन

बायोलॉजी से जुड़े कुछ ख़ास प्रश्नोत्तर

जानिए 11 सितंबर से जुड़ा इतिहास

 

जॉब और करियर से जुडी हर ख़बर न्यूज़ ट्रैक पर सिर्फ एक क्लिक में, पढिये कैसे करे जॉब पाने के लिए तैयारी और बहुत कुछ.

Related News