भूगोल सम्बंधित कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर

भूगोल सामाजिक विज्ञान (social science) का एक भाग है. भूगोल के द्वारा हमें पृथ्वी के ऊपरी स्वरुप और उसके प्राकृतिक विभागों (जैसे पहाड़, महादेश, देश, नगर, नदी, समुद्र, झील, डमरुमध्य, उपत्यका, अधित्यका, वन आदि) का ज्ञान होता है. हम आपको भूगोल सम्बंधित सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरों की जानकारी दे रहे है, जिससे आप भूगोल को और अधिक जान सकेंगे. साथ ही यह प्रश्नोत्तर आपको IAS, PSC, SSC, NDA, CDS जैसी विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं (competitive exams) में भी मदद करेंगे.

1. व्यापारिक स्तर पर किया जाने वाला विभिन्न प्रकार के फलों का उत्पादन कहलाता है ?

(A) एपीकल्चर (B) सिल्वीकल्चर (C) हार्टीकल्चर (D) मेरीकल्चर

2. बागानी कृषि व्यापक है ?

(A) नील नदी घाटी में (B) केरिबियन क्षेत्र में (C) कैलीफोर्निया में (D) मिसीसिपी घाटी में

3. कुजबास कोयला क्षेत्र निम्नलिखित में से किस राज्य में स्थित है ?

(A) रूस (B) कजाकिस्तान (C) पोलैंड (D) यूक्रेन

4. 'रूस बेसिन' कोयला उत्पादक क्षेत्र किस देश में स्थित है ?

(A) हंगरी (B) पोलैंड (C) जर्मनी (D) फ्रांस

5. ढाका प्राचीनकाल में किसलिए प्रसिद्ध था ?

(A) जूट (B) मलमल (C) हीरा (D) चावल

6. ब्यूनस आयर्स निम्न में से किसलिए प्रसिद्ध है ?

(A) डेयरी पदार्थ व मांस (B) रेशमी वस्त्र (C) ऊनी वस्त्र (D) इनमें से कोई नहीं

7. निम्न में से कौन सर्वाधिक औद्योगीकृत देश है ?

(A) मलेशिया (B) बांग्लादेश (C) नेपाल (D) सिंगापुर

8. आन्तरिक जल यातायात हेतु सबसे उपयुक्त एवं महत्वपूर्ण नदी है ?

(A) मिसीसिपी (B) कांगो (C) राइन (D) ये सभी

9. निम्नलिखित में से किस महाद्वीप में आन्तरिक जलमार्ग का सर्वाधिक विकास हुआ है ?

(A) दक्षिण अमेरिका (B) उत्तर अमेरिका (C) एशिया (D) यूरोप

10. सौरमण्डल का सर्वाधिक गर्म ग्रह कौन-सा है ?

(A) बुध (B) पृथ्वी (C) शुक्र (D) मंगल

ये भी पढ़े-

फिर अशिक्षा के भंवर में फंसा बिहार बोर्ड, कश्मीर को बताया अलग देश

नवल शिप रिपेयर यार्ड में 10th पास के लिए निकली बंपर भर्ती

भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड में निकली भर्ती, ऐसे करे आवेदन

 

जॉब और करियर से जुडी हर ख़बर न्यूज़ ट्रैक पर सिर्फ एक क्लिक में, पढिये कैसे करे जॉब पाने के लिए तैयारी और बहुत कुछ.

Related News