बायोलॉजी के कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर

विज्ञान आज हर क्षेत्र में सर्वोत्तम है. विज्ञान कई प्रकार की शाखाओ में बंटा हुआ है. उनमे से एक है बायोलॉजी अर्थात जीव विज्ञान. हम आपको जानकारी दे रहे है बायोलॉजी संबंधित कुछ आवश्यक प्रश्नोत्तर की, इससे आप स्वयं के बारे में तो जानेगे ही. साथ ही ये प्रश्नोत्तर प्रतियोगी परीक्षा के लिए तैयारी कर छात्र-छात्राओ को भी अवश्य सहयोग करेगें. आप प्रतियोगी परीक्षा में सफलता हेतु जीव विज्ञान के इन सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरों को अवश्य पढ़े.

1. पत्तियों की हरिमहीनता किसकी कमी से होती है ?

(A) Mg (B) Mo (C) Ca (D) ये सभी

2. वाष्पोत्सर्जन होता है ?

(A) जड़ों से (B) सभी वायवीय भागों से (C) तनों से (D) पत्तियों से

3. वाष्पोत्सर्जनमापी यंत्र कौन-सा है ?

(A) क्लाइनो मीटर (B) पोटो मीटर (C) हाइग्रो मीटर (D) इनमें से कोई नहीं

4. पौधें में वाष्पोत्सर्जन की क्रिया किसमें होती है ?

(A) पत्ती (B) जड़ (C) तना (D) पूरे पौधे में 

5. प्रकाश संश्लेषण की क्रिया में निम्नलिखित में से क्या आवश्यक है ?

(A) सूर्य का प्रकाश (B) क्लोरोफिल (C) कार्बन डाइऑक्साइड (D) ये सभी

6. प्रकाश संश्लेषण की क्रिया में निम्नलिखित में से क्या बाहर निकलता है ?

(A) ऑक्सीजन (B) हाइड्रोजन (C) क्लोरीन (D) कार्बन डाइऑक्साइड

7. प्रकाश संश्लेषण की क्रिया कब होती है ?

(A) केबल रात में (B) केबल दिन में (C) दिन और रात में (D) दिन में अथवा रात में

8. श्वसन मापन यंत्र क्या कहलाता है ?

(A) ऑटोमीटर (B) रेस्पिरोमीटर (C) पोटोमीटर (D) हाइग्रोमीटर

9. प्रकाश संश्लेषण में हरे पौधों द्धारा कोन-सी गैस छोडी जाती है ?

(A) कार्बन डाइऑक्साइड (B) ऑक्सीजन (C) नाइट्रोजन (D) इनमें से कोई नहीं

10. फल पकाने वाला हार्मोन कौन-सा है ?

(A) इथीलिन (B) ऑक्सिन (C) जिबरेलिन (D) ये सभी

 

इन्हें भी पढ़े-

जानिए विज्ञान के कुछ आवश्यक प्रश्नोत्तर

सीखे विदेशी भाषा और पाए जीवन में सफलता

चाहते हो सफलता तो कुछ इस तरह बनाएं अपना रिज्यूमे

 

जॉब और करियर से जुडी हर ख़बर न्यूज़ ट्रैक पर सिर्फ एक क्लिक में, पढिये कैसे करे जॉब पाने के लिए तैयारी और बहुत कुछ.

Related News