देशभर में बढ़ सकती है ठण्ड की ठिठुरन, जम्मू कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में बर्फ़बारी

नई दिल्ली: मैदानी इलाकों में ठंड का प्रकोप जारी है, वहीं पहाड़ी इलाकों पर बर्फबारी हो रही है. देश की राजधानी दिल्ली में प्रदूषण और कोहरे कई दिनों से मुसीबत बने हुए हैं. मौसम विभाग ने जम्मू कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में आगामी दिनों में बारिश और बर्फबारी का अलर्ट  जारी कर दिया है.

मुकेश अम्बानी ने गुजरात को बताया रिलायंस की जन्मभूमि, 3 लाख करोड़ के निवेश का किया वादा

मौसम विभाग के मुताबिक, जम्मू कश्मीर के ज्यादातर हिस्सों में 20 से 22 जनवरी के बीच बारिश या बर्फबारी होने की सम्भावना है. वहीं हिमाचल प्रदेश में 21 और 22 जनवरी के बीच अधिकतर हिस्सों पर बारिश होने और बर्फबारी होने, दूरदराज के इलाकों में भारी बारिश होने का पूर्वानुमान लगाया गया है. मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली-एनसीआर में अगले दो दिनों तक कोहरा छाया रहेगा. कोहरे के कारण 9 ट्रेनें देरी से चल रही हैं.

सप्ताह के आखिरी दिन बढ़ोतरी के साथ बंद हुए शेयर बाजार

मौसम विभाग ने कहा है कि, अगले तीन दिन तक दिल्ली सहित एनसीआर के दूसरे शहरों का वायु गुणवत्ता सूचकांक बेहद खराब स्तर पर रहने करने वाला है. शनिवार को भी एनसीआर के तमाम शहरों में केवल नोएडा की वायु गुणवत्ता सूचकांक गंभीर स्तर पर रहा था. दिल्ली सहित दूसरे शहरों की आबोहवा भी बेहद खराब दर्ज की गई थी.

खबरें और भी:-

सोने के दामों में आई गिरावट, चांदी ने वापिस पाई अपनी चमक

दिल्ली में घने कोहरे के चलते बाधित हुआ विमानों का परिचालन

कुछ दिनों की तेजी के बाद आज गिरावट के साथ खुला शेयर बाजार

 

Related News