देवी है इसलिये की हत्या, अब माफी दे दो मुझे

नई दिल्ली : पुलिस के साये में सुप्रीम कोर्ट पहुंची एक महिला ने न्यायाधीश से यह कहा है कि उसे माफ कर दिया जाये। जिस महिला ने चार साल पहले अपने पति और दो बच्चों की हत्या कर डाली थी, उसे आजीवान कारावास की सजा दी गई है। महिला ने कोर्ट में यह कहा है कि वह देवी है और इसीलिये उसने अपने पति और दो बच्चों की हत्या की थी, लेकिन अब उसे माफी चाहिये।

बताया गया है कि महिला मानसिक रूप से बीमार है और वारदात वाले दिन उसका किसी तांत्रिक द्वारा इलाज किया जा रहा था। जिस वक्त उसने हत्या की घटना को अंजाम दिया था उस दौरान महिला का पति और दो बच्चे भी करीब ही थी। बताया जाता है कि महिला ने अचानक ही हथियार उठा लिया और पति समेत दोनों बच्चों को मौत के घाट उतार दिया।

महिला ने कोर्ट से यह कहा है कि उसे यह भ्रम हो गया था कि वह देवी है और इसीलिये हत्या कर दी थी, परंतु अब उसे बरी कर दिया जाये। सुप्रीम कोर्ट में अपनी सफाई देने वाली महिला को नीचली अदालत के साथ ही हाई कोर्ट ने भी दोषी करार दिया था।

नीतीश के कानून पर सुप्रीम कोर्ट की राहत

Related News