सिद्धू के समर्थन में उतरी उनकी पत्नी कहा मेरे पति राहुल के सिपाही हैं, अमरिंदर के नहीं

चंडीगढ़: देश में इस समय नवजोत सिंह सिद्धू पर सभी पार्टी नेताओं के तीखे बाण चल रहे है। जानकारी के अनुसार बता दें कि कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर सिद्धू ने कैंप्टेन अमरिंदर सिंह के खिलाफ बगावती तेवर दिखाए हैं। बता दें कि इस तरह के तेवर से अब पंजाब कांग्रेस में मचा विवाद और बढ़ सकता है।

उत्तरप्रदेश: कुंभ के दौरान नहीं होगी प्रयागराज में एक भी शादी, जानिए वजह

यहां बता दें कि सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर सिद्धू का एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें वो कहती दिख रही हैं कि सिद्धू मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह के नहीं, राहुल गांधी के सिपाही है। वहीं अपने पति की ही तरह बयान देते हुए नवजोत कौर ने कहा कि उनके पति कांग्रेस की नई पीढ़ी के नेताओं से वास्ता रखते हैं, जो सिर्फ और सिर्फ राहुल गांधी का कहा मानते हैं।

दिल्ली: सील किए गए लॉकरों से बरामद हुए 25 करोड़ रुपए

वहीं मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बता दें कि सिद्धू और उनकी पत्नी की अनुशासनहीनता की शिकायत सीएम अमरिंदर सिंह राहुल गांधी से कर सकते हैं। वहीं बताया जा रहा है कि राहुल गांधी से अपनी मुलाकात में सीएम अमरिंदर सिंह, सिद्धू को अपने मंत्रिमंडल से हटाने की बात भी कह सकते हैं। दरअसल पंजाब के मंत्रिमंडल में फेरबदल होने वाला है जिसको लेकर सीएम अमरिंदर सिंह राहुल गांधी से चर्चा करने वाले हैं। उसी में ये मु्द्दा उठाया जा सकता है। वहीं बता दें कि दूसरी तरफ सिद्धू अपने कैप्टेन वाले बयान को लेकर बुरी तरह से फंस गए। बता दें कि उन्हीं के ही साथी 10 मंत्रियों ने उनके इस्तीफे की मांग कर डाली है। कैबिनेट की बैठक होने वाली है और सीएम अमरिंदर सिंह अपनी रणनीति बनाने में जुट गए हैं। 

खबरें और भी 

मध्यप्रदेश: हथियार बनाने वाले लोगों के बच्चों ने थामी कलम

लोकपाल बिल: अन्ना हजारे ने कसी कमर फिर बैठेंगे अनशन पर

इंदौर: स्वाइन फ्लू से हुई सातवीं मौत, डेंगू के मरीजों का आंकड़ा पहुंचा 350 पर

Related News