माँ की ही तरह बेटी भी है काफी नॉटी, देखिये स्टाइलिश Pics

टीवी के साथ ही साथ फिल्मो का भी एक जाना पहचाना नाम रही अभिनेत्री श्वेता तिवारी की बेटी पलक भी काफी सयानी हो गई है. गौरतलब है की टीवी अदाकारा श्वेता तिवारी ने अभी हाल ही में अपने बेटे रेयांश की तस्वीर को शेयर किया था. जिसमे हमे श्वेता के फोटो के साथ में बेटे रेयांश कोहली का भी चेहरा साफ तौर दिखाई दिया था. तथा आजकल श्वेता की बेटी पलक भी लाइमलाइट की सुर्ख़ियो में चल रही है.

कसौटी जिंदगी की' की प्रेरणा यानी श्वेता तिवारी की बेटी पलक अक्सर सोशल मीडिया की सुर्खियों में रहती है. अपनी मां की तरह ही वो भी काफी स्टाइलिश हैं. हाल ही में पलक ने कुछ लेटेस्ट फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं, जिनमें वो काफी बोल्ड अवतार में दिख रही हैं.

बता दें कि पलक श्वेता के पहले पति राजा चौधरी की बेटी हैं. श्वेता ने बाद में अभिनव कोहली से शादी की है, जिससे उनका एक बेटा रेयांश है. आपको यह भी बता दे की श्वेता की बेटी पलक ने ही अपनी माँ श्वेता को दूसरी शादी के लिए एग्री किया था. आप भी देखिये आगे की स्लाइड्स पर श्वेता की बेटी पलक की कुछ और PHOTOS...

छलांग लगाते हुए अमेरिका के छोटे परदे पर पहुँच गयी यह टीवी एक्ट्रेस

चंद्र को है नंदनी से प्यार, पर फिर क्यों नहीं कर रहा इजहार

 

 

Related News